युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ओलंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीने वाली मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की है. मनु भाकर के अलावा शतरंज विश्व चैंपियन गुकेश डी, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है.
Haryana Live: मनु भाकर को मिला खेल रत्न पुरस्कार, गुरुग्राम में प्री बजट कंसल्टेशन की बैठक, भिवानी में छात्रा की आत्महत्या मामले पर बवाल - HARYANA LIVE NEWS
Published : Jan 2, 2025, 9:27 AM IST
|Updated : Jan 2, 2025, 3:01 PM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
निशानेबाज मनु भाकर को मिला खेल रत्न पुरस्कार
सीएम सैनी की अध्यक्षता में प्री बजट कंसल्टेशन की बैठक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में प्री बजट कंसल्टेशन की बैठक हुई. वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर सीएम ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर व गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे.
बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात
दिल्ली: वीरवार को नई दिल्ली में बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. दिल्ली से गुरुग्राम, फरीदाबाद और पड़ोसी शहरों से डायरेक्ट कनेक्टिविटी, कॉरिडोर जैसे मामलों पर बैठक में चर्चा हुई. सांसदों ने सेंट्रल vista की कनेक्टिविटी और नमो भारत कॉरिडोर बनाए जाने का सुझाव रखा है.
हिसार के बरवाला में नील गाय की गोली मारकर हत्या
बरवाला में व्यक्ति ने गोली मारकर फसल खाने आई नीलगाय की हत्या कर दी. आरोपी ट्रैक्टर में डालकर दफनाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान वन्य जीव विभाग की टीम ने पकड़ लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खनौरी बॉर्डर पर दिग्विजय चौटाला ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से की मुलाकात
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे. यहां उन्होंने धरने पर बैठे किसानों का समर्थन दिया. खनौरी बॉर्डर पर 36 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे बुजुर्ग किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से जेजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनकी सेहत पर चिंता जाहिर की. दिग्विजय चौटाला ने किसानों की मांगें जल्द पूरी करने की मांग की है.
हिसार: किसानों ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का मांगा मुआवजा
हिसार में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण शिकारपुर गांव में गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने बर्बाद फसल का सरकार प्रशासन से मुआवजा मांगा है. किसानों ने बताया कि गांव शिकारपुर गांव में बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया. जिस के कारण गेहूं की फसल, पशुओं के लिए चारा, सब्जी इत्यादि काे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. शिकारपुर इंसानियत फाउंडेशन ट्रस्ट के संगठन मंत्री सुनील वर्मा ने बताया कि ये समस्या हमारे एक व्यक्ति की नहीं पूरे गांव की समस्या है. इसका समाधान जल्द होना चाहिए.
दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- सीएम नायब सैनी
भिवानी में दलित छात्रा के आत्महत्या की खबर पर विवाद थमने का नाम नहीं रहा. अब इस मुद्दे पर सीएम नायब सैनी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "दलित बेटी के आत्महत्या प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के कुछ नेताओं को ट्वीट की राजनीति करने से पहले घटना की हकीकत को जान लेना चाहिए।"
छात्रा के आत्महत्या का मामला, महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया बोली- फीस तो बहाना था, मामला कुछ और...
लोहारू की छात्रा की कथित आत्महत्या पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा, जो कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' वाला राज्य है, में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जैसे ही मुझे जानकारी मिली, मैंने एसपी को फोन किया और कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. कॉल रिकॉर्ड के अनुसार, जिस राहुल को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो कॉल थे. फीस तो बस एक बहाना था. मुझे लगता है कि आगे की जांच से और भी बातें सामने आएंगी"
हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
चंडीगढ़: हरियाणा में साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और धुंध से हुई. साल के पहले दिन सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. शीतलहर चलने के कारण ठंड में और भी बढ़ोतरी हुई. कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से धूप न निकलने से लोग काफी परेशान है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
आईएमटी सोहना का मामला: मुआवजे के मुद्दे पर प्रशास किसानों के साथ करेगा बैठक
नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि रबी 2022 का जो मुआवजा के मामला है. उसके बारे में उसकी एक समीक्षा बैठक की गई थी. 2022 का जो मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. इसी कड़ी में चारों उपमंडल की समीक्षा करेंगे. सबसे पहला एजेंडा हमने ये रखा है कि किसानों को समय रहते उनका मुआवजा दिया जाए. उपायुक्त नूंह ने कहा कि इसमें अगर देरी हुई है. किसी की जिम्मेदारी तय करनी है, तो वो भी की जाएगी. साथ ही आईएमटी सोहना का जो मामला है, जो इसके भागीदार हैं. चाहे वह किसान है, एचएसआईआईडीसी है. चाहे अन्य विभागों के अधिकारी हैं. सभी एक साथ बैठक कर बातचीत से ही समाधान निकाला जाएगा.
जमीन विवाद में युवक की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने साल 2022 में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में वांछित 20 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शिकायत में बिजेंद्र के परिजनों ने बताया था कि बिजेंद्र खेत में काम कर रहा था. इस दौरान वहां पर कुछ व्यक्ति आए और बिजेंद्र को गोली मार दी.
हरियाणा के राज्यपाल ने शक्तिपीठ माता मनसा देवी की पूजा की
नए साल के पहले दिन शक्तिपीठ माता मनसा देवी के दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालु माथा देखने के लिए पहुंचे. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नव वर्ष के पहले दिन शक्तिपीठ माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेका. इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी भी मौजूद रही.
नए साल पर चंडीगढ़ पुलिस ने काटे नियम तोड़ने वालों के चालान
चंडीगढ़: नए साल पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर चंडीगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की. शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 119 मामले दर्ज किए. 9 जगहों पर आपसी झगड़े के मामले सामने आए. शहर में तीन जगह पर आगजनी की घटनाएं सामने आई. इसके साथ ही 20 से ज्यादा मामले एक्सीडेंट के सामने आए. चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2024 में शहर में 9,68,000 चालान काटे गए. इन चालानों से कुल 22.69 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया है.
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
निशानेबाज मनु भाकर को मिला खेल रत्न पुरस्कार
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ओलंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीने वाली मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की है. मनु भाकर के अलावा शतरंज विश्व चैंपियन गुकेश डी, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है.
सीएम सैनी की अध्यक्षता में प्री बजट कंसल्टेशन की बैठक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में प्री बजट कंसल्टेशन की बैठक हुई. वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर सीएम ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर व गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे.
बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात
दिल्ली: वीरवार को नई दिल्ली में बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. दिल्ली से गुरुग्राम, फरीदाबाद और पड़ोसी शहरों से डायरेक्ट कनेक्टिविटी, कॉरिडोर जैसे मामलों पर बैठक में चर्चा हुई. सांसदों ने सेंट्रल vista की कनेक्टिविटी और नमो भारत कॉरिडोर बनाए जाने का सुझाव रखा है.
हिसार के बरवाला में नील गाय की गोली मारकर हत्या
बरवाला में व्यक्ति ने गोली मारकर फसल खाने आई नीलगाय की हत्या कर दी. आरोपी ट्रैक्टर में डालकर दफनाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान वन्य जीव विभाग की टीम ने पकड़ लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खनौरी बॉर्डर पर दिग्विजय चौटाला ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से की मुलाकात
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे. यहां उन्होंने धरने पर बैठे किसानों का समर्थन दिया. खनौरी बॉर्डर पर 36 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे बुजुर्ग किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से जेजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनकी सेहत पर चिंता जाहिर की. दिग्विजय चौटाला ने किसानों की मांगें जल्द पूरी करने की मांग की है.
हिसार: किसानों ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का मांगा मुआवजा
हिसार में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण शिकारपुर गांव में गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने बर्बाद फसल का सरकार प्रशासन से मुआवजा मांगा है. किसानों ने बताया कि गांव शिकारपुर गांव में बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया. जिस के कारण गेहूं की फसल, पशुओं के लिए चारा, सब्जी इत्यादि काे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. शिकारपुर इंसानियत फाउंडेशन ट्रस्ट के संगठन मंत्री सुनील वर्मा ने बताया कि ये समस्या हमारे एक व्यक्ति की नहीं पूरे गांव की समस्या है. इसका समाधान जल्द होना चाहिए.
दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- सीएम नायब सैनी
भिवानी में दलित छात्रा के आत्महत्या की खबर पर विवाद थमने का नाम नहीं रहा. अब इस मुद्दे पर सीएम नायब सैनी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "दलित बेटी के आत्महत्या प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के कुछ नेताओं को ट्वीट की राजनीति करने से पहले घटना की हकीकत को जान लेना चाहिए।"
छात्रा के आत्महत्या का मामला, महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया बोली- फीस तो बहाना था, मामला कुछ और...
लोहारू की छात्रा की कथित आत्महत्या पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा, जो कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' वाला राज्य है, में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जैसे ही मुझे जानकारी मिली, मैंने एसपी को फोन किया और कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. कॉल रिकॉर्ड के अनुसार, जिस राहुल को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो कॉल थे. फीस तो बस एक बहाना था. मुझे लगता है कि आगे की जांच से और भी बातें सामने आएंगी"
हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
चंडीगढ़: हरियाणा में साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और धुंध से हुई. साल के पहले दिन सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. शीतलहर चलने के कारण ठंड में और भी बढ़ोतरी हुई. कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से धूप न निकलने से लोग काफी परेशान है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
आईएमटी सोहना का मामला: मुआवजे के मुद्दे पर प्रशास किसानों के साथ करेगा बैठक
नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि रबी 2022 का जो मुआवजा के मामला है. उसके बारे में उसकी एक समीक्षा बैठक की गई थी. 2022 का जो मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. इसी कड़ी में चारों उपमंडल की समीक्षा करेंगे. सबसे पहला एजेंडा हमने ये रखा है कि किसानों को समय रहते उनका मुआवजा दिया जाए. उपायुक्त नूंह ने कहा कि इसमें अगर देरी हुई है. किसी की जिम्मेदारी तय करनी है, तो वो भी की जाएगी. साथ ही आईएमटी सोहना का जो मामला है, जो इसके भागीदार हैं. चाहे वह किसान है, एचएसआईआईडीसी है. चाहे अन्य विभागों के अधिकारी हैं. सभी एक साथ बैठक कर बातचीत से ही समाधान निकाला जाएगा.
जमीन विवाद में युवक की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने साल 2022 में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में वांछित 20 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शिकायत में बिजेंद्र के परिजनों ने बताया था कि बिजेंद्र खेत में काम कर रहा था. इस दौरान वहां पर कुछ व्यक्ति आए और बिजेंद्र को गोली मार दी.
हरियाणा के राज्यपाल ने शक्तिपीठ माता मनसा देवी की पूजा की
नए साल के पहले दिन शक्तिपीठ माता मनसा देवी के दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालु माथा देखने के लिए पहुंचे. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नव वर्ष के पहले दिन शक्तिपीठ माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेका. इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी भी मौजूद रही.
नए साल पर चंडीगढ़ पुलिस ने काटे नियम तोड़ने वालों के चालान
चंडीगढ़: नए साल पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर चंडीगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की. शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 119 मामले दर्ज किए. 9 जगहों पर आपसी झगड़े के मामले सामने आए. शहर में तीन जगह पर आगजनी की घटनाएं सामने आई. इसके साथ ही 20 से ज्यादा मामले एक्सीडेंट के सामने आए. चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2024 में शहर में 9,68,000 चालान काटे गए. इन चालानों से कुल 22.69 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया है.