चंडीगढ़ : ठंड से इस वक्त चंडीगढ़ का बुरा हाल है. कोल्ड अटैक को देखते हुए चंडीगढ़ के स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला ले लिया गया है. डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्कूलों की छुट्टियों को 11 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला कर लिया है.
चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी : चंडीगढ़ में मौसम की मार से लोग बेहाल है. ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. अब ऐसे में अगर स्कूली बच्चे घर से निकलते हैं तो उन पर इसका असर पड़ना तय है. ऐसे में डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला कर डाला है. मौसम विभाग के लगातार शीतलहर रहने और घनी धुंध को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से छोटी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए छुट्टियों को बढ़ाते हुए अब 11 जनवरी तक ऑनलाइन क्लासेस का आदेश दिया है.
9वीं से 12वीं के बच्चों को जाना होगा स्कूल : वहीं 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के बच्चों को सुबह 9:30 बजे स्कूल आना होगा और 3:30 पर स्कूल से छुट्टी की जाएगी. ये फैसला आने वाली परीक्षाओं को लेते हुए लिया गया है. आपको बता दें कि चंडीगढ़ स्कूल एजुकेशन डिपार्मेंट के डायरेक्टर एच एस बरार ने 24 दिसंबर को स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान किया था. इस साल शीत लहर को देखते हुए 13 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया गया था. चंडीगढ़ के सभी स्कूल 26 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक बंद रहने वाले थे. लेकिन सर्दी की मार और धुंध के कहर को देखते हुए 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए 11 जनवरी तक छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : पौष पुत्रदा एकादशी पर भद्रा और राहु का पड़ा साया, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, कहीं गलती ना कर बैठें
ये भी पढ़ें : 2025 में कब है महाशिवरात्रि, होली, रक्षाबंधन, दिवाली और छठ, जानिए सभी प्रमुख त्यौहारों की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल