प्रयागराज : देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गुरु पूर्णिमा के मौके पर मठ और मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने गुरुओं के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर भी आस्था का हुजूम उमड़ा. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु तड़के ही त्रिवेणी की पावन धारा में स्नान के लिए पहुंचने लगे.
आज के दिन त्रिवेणी में स्नान के बाद दान का विशेष महत्व है. यही वजह है कि हर कोई आज के दिन त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए उत्सकु नजर आ रहा है. संगम स्नान के बाद श्रद्धालु तीर्थपुरोहितों के निर्देशानुसार दान पुण्य भी कर रहे हैं. यहां से निकल कर मठ मंदिरों में जा कर दर्शन पूजन के साथ अपने संत महात्माओं का आशीर्वाद भी ले रहे हैं.
गुरु पूर्णिमा के मौके पर संगम स्नान को देखते हुए सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग की गई है. जल पुलिस के साथ ही विशेष प्रशिक्षित गोताखोरों को भी घाटों पर तैनात किया गया है. श्रद्धालुओं को स्नान के समय गहरे पानी से रोकने के लिए अलग-अलग जल पुलिस की टीमें घाटों पर तैनात की गईं हैं.