अशोकनगर।गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्व. देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. इसके बाद यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र में यादव समाज के मतदाता बड़ी संख्या में हैं. इसी को देखते हुए ईसागढ़ में भाजपा द्वारा यादव सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमे ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कृष्णा गौर ईसागढ़ पहुंचे.
केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया को उतारा
बता दें कि 2019 में सिंधिया कांग्रेस पार्टी में थे. उस समय भाजपा ने अशोकनगर निवासी डॉ.केपी यादव को टिकट दिया था. डॉ.केपी यादव ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सीट को भाजपा की झोली में डाल दिया. लेकिन कुछ समय बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया. इस बार डॉ.केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया को दिया गया है. इस लोकसभा क्षेत्र में यादव मतदाता बड़ी संख्या में हैं. इसलिये क्षेत्र में यादव सम्मेलन आयोजित किया गया.
पीएम मोदी के नाम पर वोट करने की अपील
गुना लोकसभा सीट के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा " प्रधानमंत्री पर हमें गर्व होना चाहिए. वे जब भी किसी भी देश में जाते हैं तो उनके लिए बड़े से बड़े नेता लाइन में खड़े होकर अभिवादन करते हैं. आर्थिक दृष्टि से भारत को 11 नंबर से पांचवें नंबर पर लाने का काम पीएम ने किया और उनका संकल्प है कि इस बार भारत को तीसरे नंबर पर लाएंगे." वहीं, वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में 2003 के पहले के कार्यकाल से जनता को रूबरू कराते हुए कहा "हमारा मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य था. लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद हमने कई आयाम स्थापित किए हैं."