मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने खेला यादव कार्ड तो जवाब में बीजेपी प्रत्याशी सिंधिया ने चला ये दांव - guna loksabha seat

गुना लोकसभा सीट पर यादव वोट बैंक को लुभाने के लिए बीजेपी लगातार कोशिश में जुटी है. इसी के तहत यादव सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने यादव समाज के साथ शुरू से ही अन्याय किया है.

Guna loksabha seat
अशोकनगर में बीजेपी का यादव सम्मेलन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 12:55 PM IST

गुना में यादव वोट बैंक को लुभाने के लिए बीजेपी लगातार कोशिश में जुटी

अशोकनगर।गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्व. देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. इसके बाद यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र में यादव समाज के मतदाता बड़ी संख्या में हैं. इसी को देखते हुए ईसागढ़ में भाजपा द्वारा यादव सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमे ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कृष्णा गौर ईसागढ़ पहुंचे.

सिंधिया ने किया कांग्रेस पर अटैक

केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया को उतारा

बता दें कि 2019 में सिंधिया कांग्रेस पार्टी में थे. उस समय भाजपा ने अशोकनगर निवासी डॉ.केपी यादव को टिकट दिया था. डॉ.केपी यादव ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सीट को भाजपा की झोली में डाल दिया. लेकिन कुछ समय बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया. इस बार डॉ.केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया को दिया गया है. इस लोकसभा क्षेत्र में यादव मतदाता बड़ी संख्या में हैं. इसलिये क्षेत्र में यादव सम्मेलन आयोजित किया गया.

सीएम मोहन यादव संबोधित करते हुए

पीएम मोदी के नाम पर वोट करने की अपील

गुना लोकसभा सीट के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा " प्रधानमंत्री पर हमें गर्व होना चाहिए. वे जब भी किसी भी देश में जाते हैं तो उनके लिए बड़े से बड़े नेता लाइन में खड़े होकर अभिवादन करते हैं. आर्थिक दृष्टि से भारत को 11 नंबर से पांचवें नंबर पर लाने का काम पीएम ने किया और उनका संकल्प है कि इस बार भारत को तीसरे नंबर पर लाएंगे." वहीं, वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में 2003 के पहले के कार्यकाल से जनता को रूबरू कराते हुए कहा "हमारा मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य था. लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद हमने कई आयाम स्थापित किए हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

गुना संसदीय क्षेत्र से सिंधिया के खिलाफ यादवेंद्र सिंह ठोकेंगे ताल, राव परिवार के लिए तीसरा मौका

MP कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, सिंधिया और शिवराज को टक्कर देंगे ये महारथी

सीएम मोहन यादव ने भगवान कृष्ण के कई उदाहरण दिए

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी आमजन से गुना संसदीय क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया को अत्यधिक मतों से जिताने की अपील की है. उन्होंने यादव समाज सम्मेलन में भगवान कृष्ण के चरित्र का बखान भी किया. सीएम ने कहा "नई शिक्षा नीति पर अमल सबसे पहले मध्यप्रदेश में कराया गया. इसके साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इस दल को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे लोकसभा चुनाव में उतारने के लिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details