मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'लो राजकुमारी अब इतना शर्माओ मत', आदिवासी महिला से यह क्या बोल गए सिंधिया - Scindia visit Guna - SCINDIA VISIT GUNA

Scindia Ate Dal Bati with Tribals: गुना से लोकसभा के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में आदिवासी चौपाल में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने आदिवासी महिला के घर जाकर दाल बाटी खाई.उन्होंने बैलगाड़ी कहानी सुनाते हुए अपने द्वारा किये गए कार्यों का बखान किया.

Scindia ate dal bati
सिंधिया ने आदिवासियों संग खाया खाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 9:10 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 9:35 AM IST

सिंधिया ने आदिवासियों संग खाया खाना

गुना।मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से भाजपा के चयनित प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को गुना जिले में आयोजित आदिवासी चौपाल में शामिल हुए. जहां उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों के साथ पंगत में बैठकर दाल बाटी का लुत्फ उठाया. उन्होंने आदिवासी महिला राजकुमारी को अपने हाथों से खाना भी खिलाया. इस दौरान उन्होंने घूंघट डाले बैठी राजकुमारी से कहा कि 'लो न राजकुमारी अब इतना शर्माओ मत'. वहीं आदिवासी चौपाल में उनके द्वारा संबोधित करते हुए किए गए विकास कार्यों का बखान भी किया. इस दौरान उन्होंने उनके क्षेत्र के एक गांव में बैलगाड़ी चलाने की कहानी भी सुनाई.

सुनाई बैलगाड़ी वाली कहानी

सिंधिया ने बताया कि ''उस गांव में लाइट ही नहीं थी और न जाने के लिए सड़क. जब में ग्रामीणों के साथ गांव जाने के लिए निकला तो मैंने खुद बैलगाड़ी भी चलाई और जब में वहां से लौटा तो मैंने निश्चय किया की इस गांव में दोबारा तभी आऊंगा जब यह लाइट और सड़क होगी. उस समय में मंत्री भी नहीं था केवल सांसद था, मैंने जैसे तैसे करके गांव के लिए सब स्टेशन मंजूर कराया और जब सब स्टेशन लेकर ट्रक गांव में जाने लगा तो उसका एक्सेल टूट गया. उससे पहले मैंने छह माह में गांव के लिए सड़क मंजूर कराई और उसी रास्ते से ट्रक को पहुंचाया और उस गांव में आज भी बिजली जल रही है.''

Also Read:

'कायर हैं सिंधिया, जिस पार्टी से हारे उसी में शामिल हो गए', दिग्विजय सिंह का मंत्री पर तीखा हमला - Digvijay Singh On Scindia

आसान नहीं बड़ा बना रहना, ज्योतिरादित्य सिंधिया से इंप्रेस होकर बोलीं ये कथावाचिका - Devi Hemlata Praised Scindia

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का निशाना, बोले-जनमत को चुकी है कांग्रेस - Scindia Targets Congress

जड़े मजबूत करने में जुटे सिंधिया

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गांव की कहानी सुनाने के दौरान अपने आपको सांसद बताया और वे सांसद कांग्रेस सरकार में रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मौजूदा जन समूह को अपने वे हर काम गिनाए जो उन्होंने सांसद रहते हुए किए. फिर भी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मैदान में उतरे सिंधिया को उन्हीं के सहयोगी रहे वर्तमान सांसद केपी यादव के सामने हार का सामना करना पड़ा. अब वर्ष 2024 में भाजपा ने केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया को प्रत्याशी बनाया है, जो अब अपनी जड़े मजबूत करने में लगे हैं. यही कारण है कि उन्होंने गुना जिले के बमोरी में आदिवासियों के साथ बैठकर पहले दाल बाटी का लुत्फ उठाया और पूर्व में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का बखान भी किया.

Last Updated : Mar 24, 2024, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details