गुना।मध्यप्रदेश के गुना जिले में बीते दिनों सामने आए 23 वर्षीय युवती के साथ क्रूरता के मामले में जिला व स्थानीय प्रशासन ने अपना सख्त रवैया अपनाया है. प्रशासन ने आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, गुना जिले के नानाखेड़ी क्षेत्र निवासी एक 23 वर्षीय युवती के साथ क्रूरतापूर्ण तरीके से मारपीट वा उसके मुंह व शरीर पर फेविक्विक लगाने वाले आरोपी अयान खान के घर पर रविवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. गुना एसडीएम रवि मालवीय, एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यवाई संपन्न की गई.
एक दिन पहले जारी किया था नोटिस
बताया जा रहा है कि, नानाखेड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को जेसीबी से गिरा दिया गया. जिसमें प्रशासन का दावा है कि एक दिन पहले आरोपी अयान के परिजनों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण के संबंध में जवाब मांगा था. परिजनों की ओर से प्रशासन को कोई लिखित जवाब पेश नहीं किया गया. इसके बाद राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है.
Also Read: |