जबलपुर.सोशल मीडिया पर हो रहा ये वायरल वीडियो 10 जनवरी का बताया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच एक भाजपा नेता के छोटे भाई का जन्मदिन मनाया जा रहा है. केक कटिंग के दौरान कुछ लोग हर्ष फायरिंग करते भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो बरगी के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संदीप माली और उनके साथी कार्यकर्ताओं का है. संदीप के भाई छोटू माली के जन्मदिन पर फायरिंग होने के बाद बवाल मच गया है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में सामने आया कि टेबल पर कई केक सजे हुए हैं, डीजे पर गाना बज रहा है और केक काटते समय कुछ लोग फायरिंग कर रहे हैं. इस हर्ष फायरिंग में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन इसके पहले कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान लोग घायल हुए हैं और कई बार लोगों की जान तक चली गई. जिसके चलते किसी भी आयोजन में हर्ष फायरिंग पर रोक है. बावजूद इसके अभी भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.
मंडल उपाध्यक्ष के भाई पर कई मामले
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष संदीप माली के छोटे भाई छोटू माली के खिलाफ बरगी थाने में शराब तस्करी और अन्य मामले में मिलाकर करीब सात मामले दर्ज हैं. इसके बावजूद भी पुलिस थाने से कुछ दूर पर इस तरह की घटना होना पुलिस पर कई सवाल खड़े करता है. 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है. वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.