भरतपुर.केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के एडमिशन कराने के लिए परिजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन संभवतः 1 अप्रैल से एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया ओपन कर देगा. हालांकि, अभी केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से गाइडलाइन जारी होने का इंतजार है. गाइडलाइन जारी होने के बाद परिजन बाल वाटिका और प्रथम कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आइये जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए कैसे आवेदन करना है.
1 अप्रैल को गाइडलाइन जारी होने की संभावनाःकेंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल अतुल व्यास ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए अभी तक गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. 1 अप्रैल को गाइडलाइन जारी होने की संभावना है और तभी से बाल वाटिका और प्रथम कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. परिजन केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट www.kvssangathan.nic.in से आवेदन कर सकेंगे.
पढ़ेंः NEET UG 2024: इस बार क्वालीफाई कर सकते हैं 14 लाख अभ्यर्थी! एमबीबीएस सीटों पर दावेदारी सबसे ज्यादा
बाल वाटिका में प्रवेश की व्यवस्थाः प्रिंसिपल अतुल व्यास ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में अभी तक विद्यार्थियों को प्रथम कक्षा से प्रवेश मिलता था, लेकिन सत्र 2023-24 से केंद्रीय विद्यालय में निजी स्कूलों की तर्ज पर बाल वाटिका में प्रवेश की व्यवस्था शुरू की गई है. इसमें 3 साल की उम्र से बाल वाटिका एक में, 4 साल की उम्र से बाल वाटिका दो में और 5 साल की उम्र से बाल वाटिका तीन में प्रवेश ले सकते हैं. इस बार प्रथम कक्षा के साथ ही बाल वाटिका में भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.
लॉटरी के जरिए प्रवेश प्रक्रियाःबाल वाटिका और प्रथम कक्षा में प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा. बाल वाटिका से प्रथम कक्षा में प्रवेश सत्र 2023-24 में शुरू की गई बाल वाटिका के विद्यार्थियों के प्रथम कक्षा में प्रवेश को लेकर अभी तक कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है. संभावना जताई जा रही है कि बाल वाटिका तीन के विद्यार्थियों को प्रथम कक्षा में सीधे प्रवेश दिया जाएगा. उसके बाद जो सीट रिक्त रह जाएंगी, उन पर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. प्रिंसिपल अतुल व्यास ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की एडमिशन गाइडलाइन हर वर्ष जारी होती है और उनमें कई नए नियम भी जारी होते हैं. फिलहाल, नई गाइडलाइन जारी होने के बाद ही सभी नियमों के बारे में स्पष्ट तौर पर बताया जा सकेगा. नई गाइडलाइन केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.