सरगुजा : छत्तीसगढ़ में शासकीय सप्लाई कारोबारी अशोक अग्रवाल के निवास पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है. अम्बिकापुर के रामनिवास कालोनी में स्थित व्यवसायी के निवास पर जीएसटी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है.अशोक अग्रवाल कई विभागों में सप्लाई का काम करते हैं.बीजेपी और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे नेताओं से इनके करीबी संबंध भी रहे हैं.
अशोक अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा, सरकारी विभागों में करते हैं सप्लाई - GST RAID
शासकीय विभागों में सप्लाई का काम करने वाले अशोक अग्रवाल के घर पर जीएसटी का छापा पड़ा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 24, 2024, 6:22 PM IST
|Updated : Oct 24, 2024, 6:41 PM IST
अशोक अग्रवाल मूलतः बलरामपुर जिले के राजपुर के निवासी हैं. कुछ समय से अम्बिकापुर के रामनिवास कालोनी के आलीशान बंगले में रहते हैं. कुछ वर्षों में ही इन्होंने ठेकेदारी सप्लाई के काम में बेशुमार दौलत कमाई है. इसी वर्ष मार्च के महीने में इनके ठिकानों पर ईडी ने भी छापेमारी की थी. अब जीएसटी की टीम पहुंची है.
कौन हैं अशोक अग्रवाल :अशोक अग्रवाल प्रदेश भर में बड़े स्तर पर सामान सप्लाई का काम करते हैं. इनकी सप्लाई मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग में होती है. पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई का काम करने वाले अशोक अग्रवाल के घर छापे का कनेक्शन एकीकृत आदिवासी परियोजना एवं डीएमएफ मद की सप्लाई से जुड़े होने की आशंका है.