सागर : चर्चा है कि भाजपा पार्षदों ने विधायक के साथ महापौर और उनके परिजनों के खिलाफ विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को शिकायत दर्ज कराई है. अभी राजधानी भोपाल के घटनाक्रम की चर्चाएं थमी नहीं थीं कि दूसरे ही दिन विधायक शैलेंद्र जैन नगर निगम पहुंचे और अध्यक्ष के कक्ष में बैठकर विकास कार्यों की समीक्षा करने लगे. दूसरी ओर महापौर संगीता तिवारी अपने कक्ष में पति सुशील तिवारी कुछ पार्षदों के साथ बैठी रहीं. उनका कहना है कि मुझे विधायक की बैठक के बारे में पूर्व से कोई सूचना नहीं दी गई और ना ही मुझे जानकारी है.
क्या है पूरा घटनाक्रम?
दरअसल, सागर विधायक शैलेंद्र जैन बुधवार दोपहर बाद सागर नगर निगम के दफ्तर पहुंच गए और नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के कक्ष में बैठकर स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा करने लगे. इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री और निगम के कई पार्षद मौजूद थे. विधायक शैलेंद्र जैन करीब ढाई घंटे नगरनिगम में मौजूद रहे और राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने, टाटा प्रोजेक्ट के 24 घंटे पानी और सीवरेज लाइन सहित दूसरे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कामकाज को लेकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को बुलाया और कामकाज की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान महापौर संगीता तिवारी कुछ पार्षदों, पति सुशील तिवारी और भतीजे रिशांक तिवारी के साथ
अपने कक्ष में बैठी रहीं.