मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर बीजेपी में गुटबाजी! महापौर-विधायक के बीच तकरार, बात कैलाश विजयवर्गीय तक पहुंची - Grouping inside BJP Sagar - GROUPING INSIDE BJP SAGAR

भाजपा में गुटबाजी इस हद तक पहुंच गई है कि भाजपा विधायक के साथ कुछ पार्षदों ने भोपाल पहुंचकर अपनी ही पार्टी की महापौर की शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से कर दी. वहीं आज बुधवार को भाजपा विधायक नगर निगम में विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे, तो महापौर निगम में रहने के बावजूद बैठक से गायब रहीं.

GROUPING INSIDE BJP SAGAR
सागर में भाजपा के अंदर गुटबाजी शुरू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 2:51 PM IST

सागर : चर्चा है कि भाजपा पार्षदों ने विधायक के साथ महापौर और उनके परिजनों के खिलाफ विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को शिकायत दर्ज कराई है. अभी राजधानी भोपाल के घटनाक्रम की चर्चाएं थमी नहीं थीं कि दूसरे ही दिन विधायक शैलेंद्र जैन नगर निगम पहुंचे और अध्यक्ष के कक्ष में बैठकर विकास कार्यों की समीक्षा करने लगे. दूसरी ओर महापौर संगीता तिवारी अपने कक्ष में पति सुशील तिवारी कुछ पार्षदों के साथ बैठी रहीं. उनका कहना है कि मुझे विधायक की बैठक के बारे में पूर्व से कोई सूचना नहीं दी गई और ना ही मुझे जानकारी है.

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते विधायक शैलेंद्र जैन (Etv Bharat)

क्या है पूरा घटनाक्रम?

दरअसल, सागर विधायक शैलेंद्र जैन बुधवार दोपहर बाद सागर नगर निगम के दफ्तर पहुंच गए और नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के कक्ष में बैठकर स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा करने लगे. इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री और निगम के कई पार्षद मौजूद थे. विधायक शैलेंद्र जैन करीब ढाई घंटे नगरनिगम में मौजूद रहे और राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने, टाटा प्रोजेक्ट के 24 घंटे पानी और सीवरेज लाइन सहित दूसरे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कामकाज को लेकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को बुलाया और कामकाज की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान महापौर संगीता तिवारी कुछ पार्षदों, पति सुशील तिवारी और भतीजे रिशांक तिवारी के साथ
अपने कक्ष में बैठी रहीं.

कैलाश विजयवर्गीय से शिकायत, फिर किया इनकार

गौरतलब है कि एक दिन पहले विधायक शैलेंद्र जैन सहित करीब ढाई दर्जन पार्षद भोपाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से महापौर और उनके परिजनों की कार्यप्रणाली की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, विधायक शैलेंद्र जैन ने महापौर की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से शिकायत को लेकर साफ तौर पर इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, '' मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से केवल विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई.इसके पहले भोपाल में महापौर और निगम आयुक्त की बैठक मुख्यमंत्री के साथ हुई थी. पार्षद अपनी बात सीधी नहीं रख पाते हैं. इसलिए उनको साथ लेकर गए थे. आज विधायक निधि के कामों की समीक्षा करने आए थे अगर महापौर बैठक में आती, तो मुझे खुशी होती.''

Read more -

महापौर ने कहा-

महापौर संगीता तिवारी का कहना है, '' विकास कार्यों की समीक्षा की बैठक की सूचना नहीं दी गई. अगर मुझे बुलाया जाता तो शहर के हित में बैठक में जरूर हिस्सा लेती.''

Last Updated : Aug 1, 2024, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details