बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन, योग से निरोग रहने का दिया गया संदेश - YOGA DAY 2024 - YOGA DAY 2024

YOGA DAY 2024: पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंत्री समेत आम लोग में योग को काफी गंभीरता से लिया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, दीघा विधायक संजीव चौरसिया समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने एक तरफ जहां योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. तो वहीं, मसौढ़ी एसडीएम ने लोगों को योग से निरोग और फिट रहने का संदेश दिया.

YOGA DAY 2024
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पटना से लेकर मसौढ़ी तक सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 7:04 PM IST

पटना: पटना नगर निगम की ओर से गंगा किनारे जेपी सेतु के नीचे स्थित दीघा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नगर विकास एवं आवास नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, दीघा विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे. सभी ने नगर निगम के अधिकारियों, नगर पार्षदों और कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों के बीच योगाभ्यास किया और लोगों से दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की.

21 जून को मैं हमेशा पटना रहता हूं:इस दौरान पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि मैं कहीं भी रहूं, 21 जून को हमेशा पटना रहता हूं. योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी शामिल हुए हैं, जिनके ऊपर राजधानी की सुंदरता की जिम्मेदारी है. इन सफाई कर्मियों के साथ योगाभ्यास करके आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. योग जोड़ता है, आत्मविश्वास का संचालन करता है. योग की ताकत सब जानते है. निगम इसे अपने आदत में शामिल करें.

योग करते सांसद और मंत्री. (ETV Bharat)

प्रतिदिन जरूर योग करें:वहीं, दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि योग से बड़ा कुछ नहीं है, प्रतिदिन जरूर योग के लिए समय निकालें. इससे आपका स्वास्थ्य बना रहेगा. योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है और कार्य करने की क्षमता को बढ़ाता है. शरीर में नई ऊर्जा और स्फूर्ति प्रदान करता है.

योग को दिनचर्या में शामिल करें:इधर, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि योग जुड़ाव एक पवित्र माध्यम है. योग हमें प्रकृति से जोड़ता है. अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग आवश्यक है. गंगा तट और योग एक अद्भुत संगम है. मेरी लोगों से आग्रह है कि वह संकल्प लें कि स्वच्छता के साथ योग को भी अपने दिनचर्या में शामिल करें.

हजारों लोगों को एकजुट करता योग: वहीं, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय परिसर में भी एसडीएम अमित कुमार पटेल के नेतृत्व में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर कई समाजीक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए. उन सबों के बीच योग क्रिया करवाया गया. इस दौरान एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा युवा मन और तन पर योग के गहरे प्रभाव को रेखांकित करता है. इस समारोह का उद्देश्य योगाभ्यास में हजारों लोगों को एकजुट करना और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और सेहत को बढ़ावा देना है.

मसौढ़ी तक सामूहिक योग कार्यक्रम (ETV Bharat)

योग से शरीर को स्वस्थ रख सकते: योग के जरिए व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर लोगों की भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्र में योग के प्रसार को रेखांकित करता है. वहीं, योग शिक्षक दिलीप कुमार ने कहा कि योग में हम आसन, प्राणायाम, व ध्यान को सम्मिलित करते है, योग हमारी आत्मिक शक्ति को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि आसन, प्राणायाम और ध्यान का संयोग ही योग है. उन्होंने कहा कि योग के जरिए हम शरीर को स्वस्थ रख सकते है.

"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां पर लोगों को योग से निरोग और फीट रहने का संदेश दिया गया है. युवा मन निरोगी काया का आह्वान किया गया है." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- 'भारत का योग पूरे विश्व में फैला', स्वास्थ विभाग के योग शिविर में डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री ने किया योगाभ्यास - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details