पटना: पटना नगर निगम की ओर से गंगा किनारे जेपी सेतु के नीचे स्थित दीघा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नगर विकास एवं आवास नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, दीघा विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे. सभी ने नगर निगम के अधिकारियों, नगर पार्षदों और कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों के बीच योगाभ्यास किया और लोगों से दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की.
21 जून को मैं हमेशा पटना रहता हूं:इस दौरान पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि मैं कहीं भी रहूं, 21 जून को हमेशा पटना रहता हूं. योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी शामिल हुए हैं, जिनके ऊपर राजधानी की सुंदरता की जिम्मेदारी है. इन सफाई कर्मियों के साथ योगाभ्यास करके आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. योग जोड़ता है, आत्मविश्वास का संचालन करता है. योग की ताकत सब जानते है. निगम इसे अपने आदत में शामिल करें.
प्रतिदिन जरूर योग करें:वहीं, दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि योग से बड़ा कुछ नहीं है, प्रतिदिन जरूर योग के लिए समय निकालें. इससे आपका स्वास्थ्य बना रहेगा. योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है और कार्य करने की क्षमता को बढ़ाता है. शरीर में नई ऊर्जा और स्फूर्ति प्रदान करता है.
योग को दिनचर्या में शामिल करें:इधर, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि योग जुड़ाव एक पवित्र माध्यम है. योग हमें प्रकृति से जोड़ता है. अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग आवश्यक है. गंगा तट और योग एक अद्भुत संगम है. मेरी लोगों से आग्रह है कि वह संकल्प लें कि स्वच्छता के साथ योग को भी अपने दिनचर्या में शामिल करें.