नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेम विवाह करना एक युवक के परिवार के लिए मुसीबत बन गया. युवक ने अपने ही गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया, जिसकी सजा उसके परिवार को भुगतनी पड़ी. शादी से नाराज लड़की के परिजन ने दूल्हे के घरवालों को अपना निशाना बनाया है. अहले सुबह घात लगाए लड़की के भाई और कुछ सहयोगियों ने दूल्हे के भाई को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
दूल्हे के भाई को मारी गोली: फायरिंग की घटना के बाद आनन-फानन में युवक के परिजनों ने हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में उसे भर्ती कराया. इस घटना में बीच बचाव करने गई युवक की पत्नी के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं डॉक्टर ने घायल युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उच्च स्तरीय अस्पताल पटना रेफर कर दिया है. घायल युवक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है, जिसे पड़ोस के युवक ने ही गोली मार दी है.
गांव की लड़की से किया प्रेम विवाह: इस मामले में हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर राम शंकर सिंह ने बताया कि घटना के बाद से गांव में पुलिस कैंप कर रही है, स्थिति सामान्य बनी हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश में जुट चुकी है. घायल युवक को गोली पीठ में लगी है. घटना के संबंध में पीड़ित के भाई ने बताया कि कुछ साल पहले उसने गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था, दोनों पति-पत्नी साथ रह रहे थे. इस बात को लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ करता था, जिसे लेकर आज गोली मारने की घटना सामने आई है.