छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका की बातें सुन लोगों ने कर दी दूल्हे की पिटाई - groom beating in marriage ceremony - GROOM BEATING IN MARRIAGE CEREMONY

गौरेला पेंड्रा मरवाही में शादी करने गए दूल्हे की दुल्हन के घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दूल्हा और बाराती किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे.

groom beating in marriage ceremony
शादी समारोह में हाईवोल्टेज ड्रामा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 11:18 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में शादी समारोह में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां शादी के दौरान दूल्हे की प्रेमिका मौके पर आ पहुंची. उसने खुद के गर्भवती होने की बात बताई. इसके बाद दूल्हा और बाराती की जमकर पिटाई हुई. फिर दूल्हे ने लड़की के घरवाले और पुलिस के सामने न सिर्फ माफी मांगी बल्कि उठक-बैठक भी की. इसके बाद किसी तरह दूल्हे और बाराती जान बचाकर मौके से भागे.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के तरईगांव का है. यहां अमारु गांव के रहने वाले अजय यादव की शादी गौरेला थानाक्षेत्र के तरईगांव के यादव परिवार की लड़की से तय हुई थी, जिसके बाद मंगलवार शाम अमारु गांव से अजय यादव और उसके परिजन बारात लेकर तरईगांव पहुंचे थे. शादी की रस्में शुरू होने ही वाली थी कि तभी दूल्हे की कथित प्रेमिका शादी समारोह में पहुंच गई. इसके बाद उसने जमकर हंगामा मचाया.

घटना की जानकारी डायल 112 को मिली थी, जिसके बाद 112 मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया था. दुल्हन पक्ष के लोग थाने पहुंचे थे कि शादी की तैयारी में खर्च हुए राशि को वापस दिलाया जाए. थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने संबंधित लोगों को कोर्ट जाने की सलाह दी है. -सौरभ सिंह, थाना प्रभारी गौरेला

दुल्हन के घरवालों ने खर्च किए पैसों की मांग की:दूल्हे की प्रेमिका ने शादी समारोह में मौजूद लोगों को बताया कि वो तीन माह की गर्भवती है. उसके बच्चे का पिता यही दूल्हा है. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर बवाल हुआ . दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और बारातियों की पिटाई भी कर दी. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे से शादी में हुए खर्च की पूरी रकम मांगी है.

बाबा की जगह बबलू को ले गई पुलिस, प्रशिक्षु डीएसपी पर मारपीट के आरोप - Trainee DSP Accused Of Beating
दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड ने दुल्हन के भाई को किया फोन, कोरबा में शादी के मंडप में दूल्हे की पिटाई - Groom Beaten
कवर्धा मॉब लिंचिंग में बड़ा खुलासा, फिरौती का पैसा नहीं मिलने पर युवक को नहीं छोड़ा, पिटाई से हुई मौत - MOB LYNCHING UPDATE

ABOUT THE AUTHOR

...view details