राजनांदगांव : भारतीय जनता पार्टी संगठन के जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर उम्मीदवारों पर लंबे समय मंथन चलने के बाद कोमल सिंह राजपूत के नाम पर आज मुहर लग गई. जिला अध्यक्ष के लिए दो नाम पर चर्चा चल रही थी, जिसमें से कोमल सिंह राजपूत को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, सौरभ कोठारी को महामंत्री पद दिया गया है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष और महामंत्री नियुक्त : राजनांदगांव में लंबे समय से जिला अध्यक्ष के लिए दो नामों को लेकर खींचतान चल रही थी. जिसके बाद शनिवार को बीजेपी ने कोमल सिंह राजपूत को जिला अध्यक्ष बनाया है. दूसरी ओर सौरभ कोठारी को महामंत्री पद दिया गया है. पूरे प्रदेश में केवल राजनांदगांव जिले में ही दोनों पदों पर नियुक्ति की एक साथ घोषणा की गई है. जिलाध्यत्र और महामंत्री की घोषणा के बाद जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे.
क्यों अहम है राजनांदगांव जिला : भाजपा के संगठनात्मक ढांचे की बात करें तो महामंत्री और जिला अध्यक्ष दो संगठन के महत्वपूर्ण पद माने जाते हैं. राजनांदगांव हमेशा से सत्ता का केंद्र माना जाता रहा है. यह पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का क्षेत्र है. वहीं, संतोष पांडे भी दो बार के लोकसभा सांसद चुने गए हैं, जो संगठन में अपनी विशेष पकड़ रखते हैं. इसके अलावा यह गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भी प्रभार जिला है.
यह संगठन में चलने वाली सतत प्रक्रिया है और एक समय के बाद किसी न किसी कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष का पद सौंपा जाता है. यह मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा करते हुए दायित्व मुझे सौंपा है. मैं पार्टी का सदस्य होते हुए उसी पार्टी का जिला अध्यक्ष होने के नाते गौरवान्वित महसूस करता हूं. भाजपा में कार्यकर्ता देश को आगे रखकर काम करते हैं : कोमल सिंह राजपूत, नव नियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष, राजनांदगांव
आगामी नगरीय निकाय चुनाव से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के जिला पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं. इस लिहाज से बीजेपी का संगठन चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. कोमल सिंह राजपूत के पक्ष में उनका लंबा संगठनात्मक अनुभव है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह दोनों ही उम्मीदवारों के प्रति सकारात्मक रुख रखते हैं. क्योंकि दोनों ही उनके करीबी माने जाते हैं.