ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज की पहल, मध्यम वर्ग के लिए 100 कमरों का बनाएगी आश्रम - CHHATTISGARHI DAAU AGARWAL SAMAJ

छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने 60 साल से अधिक उम्र के मध्यम वर्गीय परिवार के लिए वानप्रस्थ आश्रम बनाने का संकल्प लिया है.

CHHATTISGARHI DAAU AGARWAL SAMAJ
छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 12:08 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के भिलाई में 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज का 49वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित है. दाऊ कल्याण सिंह की दानशीलता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने सभी समाज के 60 साल से अधिक उम्र के मध्यम वर्गीय परिवार के लिए 100 कमरों का वानप्रस्थ आश्रम निर्माण कराने का संकल्प लिया जाएगा.

15 अलंकरण किए जाएंगे प्रदान : दाऊ अग्रवाल समाज के वार्षिक अधिवेशन में शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा, उद्योग खेल राजनीति आविष्कार महिला उत्थान इत्यादि क्षेत्रों में 15 अलंकरण प्रदान किए जाएंगे. अग्रवाल समाज के पदाधिकारी ने अधिवेशन के बारे में बताया कि अधिवेशन के आकर्षण में 101 लड्डू गोपाल की महापूजन, 56 भोग सहित महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीके अग्रवाल रायपुर, विशेष अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप नारायण अग्रवाल जगदलपुर और डॉक्टर जुगल किशोर अग्रवाल कोरबा को बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज इस बात के लिए अपने समाज के लोगों को प्रेरित करेगा कि जो समाज भव्यता से विवाह कार्य करते हैं. अपने खर्च के कुछ अंश से अपने परिवारिक विवाह के दिन कम से कम पांच गरीब जरूरतमंद कन्याओं का ब्याह करवाएं. इसके लिए वार्षिक अधिवेशन में सर्व सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा : दाऊ अनुराग अग्रवाल, केंद्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज

दाऊ अग्रवाल समाज का योगदान : छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल और संरक्षक दाऊ डॉ रघुनाथ प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि रायपुर के पूर्व में स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 1927 एकड़ भूमि, तेलीबांधा तालाब, तेलीबांधा बस्ती, समाज के दानवीर दाऊ कल्याण सिंह के दान से निर्मित डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पूर्व में टीवी अस्पताल, जिसमें वर्तमान में एम्स निर्मित है. यह जमीन छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने दान किया है.

इसके अलावा सैकड़ों मठ, मंदिर, धर्मशालाएं बनाने के लिए छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने जमीन दान की है. लेकिन सूचना है कि कई जमीनों का वर्तमान में अवैध लोग क्रय विक्रय कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए दान संरक्षण समिति अधिवेशन में बनाई जाएगी, जो सभी कानूनी पहलुओं को समझते हुए समाज के संपूर्ण दान का व्यवस्थापन करेगी.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग
इस योजना से युवा लगा सकते हैं माइक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट, सरकार 35 फीसदी राशि करेगी माफ
किंग कोबरा का होगा DNA एनालिसिस, शानदार सांप के ऊपर से उठेगा राज का पर्दा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के भिलाई में 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज का 49वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित है. दाऊ कल्याण सिंह की दानशीलता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने सभी समाज के 60 साल से अधिक उम्र के मध्यम वर्गीय परिवार के लिए 100 कमरों का वानप्रस्थ आश्रम निर्माण कराने का संकल्प लिया जाएगा.

15 अलंकरण किए जाएंगे प्रदान : दाऊ अग्रवाल समाज के वार्षिक अधिवेशन में शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा, उद्योग खेल राजनीति आविष्कार महिला उत्थान इत्यादि क्षेत्रों में 15 अलंकरण प्रदान किए जाएंगे. अग्रवाल समाज के पदाधिकारी ने अधिवेशन के बारे में बताया कि अधिवेशन के आकर्षण में 101 लड्डू गोपाल की महापूजन, 56 भोग सहित महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीके अग्रवाल रायपुर, विशेष अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप नारायण अग्रवाल जगदलपुर और डॉक्टर जुगल किशोर अग्रवाल कोरबा को बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज इस बात के लिए अपने समाज के लोगों को प्रेरित करेगा कि जो समाज भव्यता से विवाह कार्य करते हैं. अपने खर्च के कुछ अंश से अपने परिवारिक विवाह के दिन कम से कम पांच गरीब जरूरतमंद कन्याओं का ब्याह करवाएं. इसके लिए वार्षिक अधिवेशन में सर्व सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा : दाऊ अनुराग अग्रवाल, केंद्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज

दाऊ अग्रवाल समाज का योगदान : छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल और संरक्षक दाऊ डॉ रघुनाथ प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि रायपुर के पूर्व में स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 1927 एकड़ भूमि, तेलीबांधा तालाब, तेलीबांधा बस्ती, समाज के दानवीर दाऊ कल्याण सिंह के दान से निर्मित डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पूर्व में टीवी अस्पताल, जिसमें वर्तमान में एम्स निर्मित है. यह जमीन छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने दान किया है.

इसके अलावा सैकड़ों मठ, मंदिर, धर्मशालाएं बनाने के लिए छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने जमीन दान की है. लेकिन सूचना है कि कई जमीनों का वर्तमान में अवैध लोग क्रय विक्रय कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए दान संरक्षण समिति अधिवेशन में बनाई जाएगी, जो सभी कानूनी पहलुओं को समझते हुए समाज के संपूर्ण दान का व्यवस्थापन करेगी.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग
इस योजना से युवा लगा सकते हैं माइक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट, सरकार 35 फीसदी राशि करेगी माफ
किंग कोबरा का होगा DNA एनालिसिस, शानदार सांप के ऊपर से उठेगा राज का पर्दा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.