रायपुर: रायपुर नगर निगम के लिए मतगणना शुरू हो गई है. रायपुर में महापौर और 70 पार्षदों का चुनाव हो रहा है महापौर के लिए भाजपा से मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ति दुबे चुनावी मैदान में है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
भाजपाइयों का दावा: मतगणना केंद्र के बाहर मौजूद लोगों का कहना है कि इस बार नगर निगम चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. भाजपा कार्यकर्ता मीनल चौबे की जीत को लेकर आशस्वस्त हैं, साथ ही बीजेपी का आरोप है कि जिस तेजी से विकास होना था वह नहीं हुआ, इसलिए इस बार जनता बदलाव के मूड में है और भाजपा की मीनल चौबे महापौर बनेगी.
कांग्रेस ने किया जीत का दावा: वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी कार्यकर्ता, दीप्ति दुबे की जीत के दावे कर रहे हैं. कांग्रेसियों कहना है कि जो पूर्व के कांग्रेस महापौर ने राजधानी रायपुर नगर निगम में विकास किया है. उसके कारण कांग्रेस की महापौर यहां बनने जा रही है. इस बीच दोनों ही दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन रायपुर का मेयर कौन बनेगा. यह कुछ देर में साफ हो जाएगा.
रायपुर नगर निगम के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रायपुर जिले में 1 नगर निगम, 5 नगर पालिका तथा 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 238 टेबल लगाए गए, इनमें 218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए है.