ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, शहर में कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम - BHILAI DURG NEWS

दुर्ग पुलिस ने सेंद्रिय प्लेट और कांक्रीट मिक्सर मशीन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है

Durg Bhilai Crime
पुलिस ने चोर गिरोह को दबोचा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 6:42 AM IST

Updated : Jan 12, 2025, 8:43 AM IST

दुर्ग : इस्पात नगरी भिलाई और दुर्ग में लागातर बढ़ते अपराध के बीच पुलिस ने एक बड़े टोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. दुर्ग पुलिस ने शनिवार को सेंद्रिय प्लेट और कंक्रीट मिक्सर मशीन चोरी करने वाले एक गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा है. चोरों के कब्जे से करीब 5 लाख 70 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया है.

दुर्ग पुलिस ने चोर गिरोह को दबोचा : दुर्ग एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि नेवाई थाना क्षेत्र में पुलिस को लगातार निर्माण स्थलों से सेन्द्रिय प्लेट और कांक्रीट मिक्सर मशीन चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर इलाके में जांच पड़ताल शुरू की. इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिर को भी तैनात किया गया. इस बीच मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया है.

चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ (ETV Bharat)

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटनाओं को कबूल किया है. गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. हम इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं : अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग

करीब 5 लाख के सामान बरामद : चोर गिरोह के कब्जे से 295 लोहे की सेन्द्रिग प्लेट, 4 नग कंक्रीट मिक्सर मशीन और घटना में उपयोग किए गए ई रिक्शा जब्त किया है. चोरों से बरामद सामानों की कुल कीमत करीब 5 लाख 70 हजार रुपये बताई गई है.

निर्माण स्थलों को बनाते थे निशाना : पुलिस ने बताया कि गिरोह चोरी की गई सामग्री को ले जाने के लिए अनजान मालवाहक वाहनों और ई रिक्शा का इस्तेमाल करता था. चोर निर्माण स्थलों को निशाना बनाकर वहां से महंगे उपकरण और सामग्री चुराते थे.

सड़क हादसों से बलौदाबाजार में मातम, एक दिन में तीन की मौत
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने प्रांतीय अपील समिति का किया गठन, जिला प्रभारियों का हुआ ऐलान
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, फिर मलबे में दबे मजदूर, 2 की मौत

दुर्ग : इस्पात नगरी भिलाई और दुर्ग में लागातर बढ़ते अपराध के बीच पुलिस ने एक बड़े टोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. दुर्ग पुलिस ने शनिवार को सेंद्रिय प्लेट और कंक्रीट मिक्सर मशीन चोरी करने वाले एक गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा है. चोरों के कब्जे से करीब 5 लाख 70 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया है.

दुर्ग पुलिस ने चोर गिरोह को दबोचा : दुर्ग एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि नेवाई थाना क्षेत्र में पुलिस को लगातार निर्माण स्थलों से सेन्द्रिय प्लेट और कांक्रीट मिक्सर मशीन चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर इलाके में जांच पड़ताल शुरू की. इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिर को भी तैनात किया गया. इस बीच मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया है.

चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ (ETV Bharat)

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटनाओं को कबूल किया है. गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. हम इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं : अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग

करीब 5 लाख के सामान बरामद : चोर गिरोह के कब्जे से 295 लोहे की सेन्द्रिग प्लेट, 4 नग कंक्रीट मिक्सर मशीन और घटना में उपयोग किए गए ई रिक्शा जब्त किया है. चोरों से बरामद सामानों की कुल कीमत करीब 5 लाख 70 हजार रुपये बताई गई है.

निर्माण स्थलों को बनाते थे निशाना : पुलिस ने बताया कि गिरोह चोरी की गई सामग्री को ले जाने के लिए अनजान मालवाहक वाहनों और ई रिक्शा का इस्तेमाल करता था. चोर निर्माण स्थलों को निशाना बनाकर वहां से महंगे उपकरण और सामग्री चुराते थे.

सड़क हादसों से बलौदाबाजार में मातम, एक दिन में तीन की मौत
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने प्रांतीय अपील समिति का किया गठन, जिला प्रभारियों का हुआ ऐलान
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, फिर मलबे में दबे मजदूर, 2 की मौत
Last Updated : Jan 12, 2025, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.