बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है. सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर जिले के जंगलों में यह मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्णा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : बीजापुर जिले के नेशनल पार्क अंतर्गत बंदेपारा के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति सूचना शनिवार को मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान रविवार सुबह मद्देड थाना क्षेत्र के बंदेपारा और कोरणजेड के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुबह से ही दोनों ओर से रुक रूककर फायरिंग हो रही थी.
घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी : सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. घटना स्थल से जवानों 3 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. घटनास्थल से ऑटोमेटिक हथियार और विस्फोटक पदार्थ सहित नक्सल सामाग्री बरामद किया है. मृत नक्सलियों के शवों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ में मारे गए कुल नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. सुरक्षाबलों के जवान अभी भी घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रहे हैं. बीजापुर एएसपी ने सुरक्षाबलों के लौटने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ में इस साल 2025 की शुरूआत में ही नक्सली हमलों का एक सिलसिला देखने को मिल रहा है. सबसे पहले 3 जनवरी को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ हुई. उसके बाद 4 जनवरी को दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इसके बाद 6 जनवरी को दो और हमले हुए. साल 2024 में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता से नक्सली बौखलाए हुए हैं. जिसके चलते इस साल के सुरुआत से ही हर एक दो दिनों में नक्सली कोई न कोई हरकत करते नजर आ रहे हैं.