उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेकार प्लास्टिक का दोबारा इस्तेमाल करेंगी बनारस की ग्राम पंचायतें, कमाई के साथ सफाई भी

Varanasi Plastic Free Campaign: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वाराणसी के गांवों को प्लास्टिक मुक्त किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 11:16 AM IST

वाराणसी:ग्राम पंचायतें पर्यावरण संरक्षण के साथ ही अब अपनी आय बढ़ने पर भी काम कर रही हैं. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वाराणसी के गांवों को प्लास्टिक मुक्त किया जा रहा है. इसके लिए वाराणसी के तीन विकासखंड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का संचालन जल्द शुरू होने वाला है. गांव से एकत्र किये गए प्लास्टिक से प्लास्टिक प्लेट्स बनायी जाएगी, जिसे प्लास्टिक री-साइकिल करने वाली कंपनी को बेचा जायेगा. गांव से निकलने वाले प्लास्टिक से सड़कों के निर्माण की भी योजना है. पीडब्लूएमयू (प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट) के जरिये कार्बन क्रेडिट से भी ग्राम पंचायत की आय होगी.



प्लास्टिक को किया जाएगा रिसाइकिल:ग्रामीण क्षेत्रों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए थ्री आर मेथड पर कार्य किया जा रहा है. इसमें रिड्यूज, रीयूज, रिसाईकल मेथड को फॉलो कर पर्यावरण संरक्षण का काम हो रहा है. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया, कि ग्रामीणों द्वारा इस्तेमाल करने वाले प्लास्टिक को रिसाइकिल किया जाएगा. इसके लिए गांव में सार्वजनिक स्थलों पर बोरे टांगे गए है. प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर 100 बोरे लगे हैं.

इसे भी पढ़े-बनारस में प्लास्टिक मुक्त अभियान की सच्चाई, वसूली के नाम पर नगर निगम ने कमा लिए करोड़ों रुपये - Plastic free campaign



सड़कों की गुणवत्ता में होगा सुधार: ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है, कि प्रयोग की गई प्लास्टिक को इस बोरे में ही डाला जाए, फिर इस प्लास्टिक को तीन विकासखंड पिंडरा ब्लॉक के नोहिया, सेवापुरी ब्लॉक के भीषमपुर और चिरईगांव के बर्थराकला गांव में लगे पीडब्लूएमयू में ले जाकर रिसाइकल करके प्लास्टिक पिलेट्स बनाया जायेगा. कानपुर की एक कंपनी से इसे उचित दामों पर खरीदने की बात चल रही है. इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों से एमओयू भी किया गया है. इसे बेचने से ग्राम पंचायतों की आय भी बढ़ेगी. इसके अलावा चिरईगांव में लगे पीडब्लूएमयू से निकले प्लास्टिक को पीडब्ल्यूडी, आरईएस और जिला पंचायत की सड़क बनाने के लिए बेचा जायेगा. इससे सड़कों की गुणवत्ता में भी सुधार आयेगा.

एडीपीआरओ राकेश यादव ने बताया, कि गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ओन रिसोर्स रेवेन्यू मॉडल पर काम हो रहा है. ग्राम पंचायत से कंपनी दो से तीन रुपये में प्लास्टिक पिलेट्स खरीदेगी. कार्बन क्रेडिट से भी ग्राम पंचायतों की आमदनी होगी. एक ब्लॉक से लगभग एक टन हर महीने प्लास्टिक निकलने की संभावना है, जिसे कंपनी रीसाइकल करेगी. एक यूनिट से स्वयं सहायता समूह की लगभग पांच से 10 महिलाओं और मशीन संचालन के लिए अन्य लोगों को रोजगार मिलेगा.

यह भी पढ़े-प्लास्टिक मुक्त अभियान ने वाराणसी नगर निगम को बना दिया करोड़पति, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details