गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: जिला पुलिस ने शराब तस्करी गिरोह के तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है. इन तीनों में एक मुख्य आरोपी है, जबकि दो सहयोगी है. तीनों एमपी में शराब का ठेका चला रहे थे. सभी आरोपी अंबिकापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों को एमपी के शहडोल से गिरफ्तार किया है.
जीपीएम शराब तस्करी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एमपी से तीन आरोपी अरेस्ट - GPM liquor smuggling case
जीपीएम शराब तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने एमपी के शहडोल से मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया है. सभी अंबिकापुर के रहने वाले हैं. दो दिन पहले पुलिस ने शराब से भरा पिकअप वाहन जब्त किया था.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 16, 2024, 10:23 PM IST
एमपी में चला रहे थे ठेका:दरअसल, दो दिन पहले मरवाही पुलिस ने रात में पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को जब्त किया था. वाहन में लगभग 1420 लीटर अंग्रेजी ब्रांडेड शराब थी. इस दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सभी आरोपी भाग गए थे. इसके बाद मरवाही पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तस्करों की तलाश शुरू की. 72 घंटे के अंदर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी काफी पुराना शराब तस्कर है. फिलहाल इनका सरगना एमपी में ठेके चला रहा था. साथ ही तीन शराब भट्टियों का भी संचालन कर रहा था. पुलिस की मानें तो ये अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का सरगना एमपी के बिजुरी भट्ठी से जुड़ा है.
एमपी से तीनों आरोपी गिरफ्तार: मरवाही पुलिस की मानें तो जब्त वाहन में जो शराब थी, उसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है. शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने जांच तेज की. जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह के प्रमुख के बारे में मुखबिरों से पूछताछ की. इसके साथ ही पिकअप वाहन में मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस टीम मध्यप्रदेश पहुंची. एमपी के शहडोल वेयरहाउस से माल लोड कर दो अलग-अलग वाहनों में ये तस्कर शराब ले जा रहे थे. इसमें से एक लोडेड वाहन 407 ट्रक तो अपने नीयत स्थान बिजुरी के भट्ठी पहुंचा. हालांकि दूसरा पिकअप वाहन भट्ठी संचालक राजनारायण जायसवाल के बताए अनुसार छत्तीसगढ़ एंट्री कराकर सरगुजा की ओर भेजे जाने का प्लान था, जिसे मरवाही पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था. पकड़े गए तीनों आरोपी अंबिकापुर के रहने वाले हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.