मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर हादसे में सरकार ने माना गलती हुई है, कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर - Sagar Wall Collapse Case - SAGAR WALL COLLAPSE CASE

रहली विधानसभा के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के मामले सरकार ने माना है कि शाहपुर में लापरवाही हुई है. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लापरवाही हुई है इसलिए हमने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की है. वहीं अब सरकार जर्जर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई करेगी.

KAILASH VIJAYWARGIA ON SAGAR CASE
सागर हादसे में सरकार ने माना कि गलती हुई है (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 7:32 AM IST

इंदौर. सागर के रहली विधानसभा अंतर्गत रविवार को जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेशभर के सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं के आयुक्त व सीएमओ को जर्जर मकान तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि अफसरों ने लापरवाही बरती है, इसलिए उन्हें हटाया भी गया है.

देखें सागर हादसे पर कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा. (Etv Bharat)

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-

इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, '' बारिश के दौरान फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए सभी कमजोर और जर्जर मकानों को चिन्हित करके उन्हें तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, इस मामले में लापरवाही हुई है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गई है.'' गौरतलब है कि रविवार को रहली विधानसभा के शाहपुर में हरदौल मंदिर के पास शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा के आयोजन के दौरान मंदिर के नजदीक एक दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद शासन स्तर पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही थी.

घटनास्थल जहां 9 बच्चों की जान चली गई. (Etv Bharat)

Read more -

9 बच्चों की मौत पर सीएमओ और सब इंजीनियर निलंबित, जर्जर मकानों पर होगी कार्रवाई

इंदौर में कमजोर भवनों पर प्रशासन की नजर

इधर इस आदेश के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने बारिश के मद्देनजर आम नाग‍रिकों की सुरक्षा के लिए ‍जीर्ण-शीर्ण भवनों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इन भवनों पर सूचना बोर्ड भी अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं. उन्होंने बारिश के दौरान पुल-पुलिया व रपटों पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश ‍दिए हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर इन स्थानों पर अमला भी तैनात करें तथा सूचना पटल भी लगाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details