जयपुर.वैसे तो सोमवार को विधानसभा में कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक और व्यंगात्मक बाण छोड़े गए. वहीं, कुछ ऐसे रोचक लम्हे भी सदन में देखने को मिले, जो दिन को यादगार बना दिए. सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक कांग्रेस विधायक व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 5 बजे समझकर 3 बजे ही सदन में खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने अपनी गलतफहमी को सही साबित करने के लिए सभापति के दिमाग का टेस्ट लेने की बात कही. इसी बीच भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जिन्ना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत आजाद हो गया, लेकिन लगता है कि अभी भी जिन्ना का भूत नहीं गया.
डोटासरा ने कही ये बात :दरअसल, ईआरसीपी को लेकर सोमवार को सदन में हंगामा हो गया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शाम 5 बजे सरकार से बात करके चर्चा की व्यवस्था होगी. इसके बाद सदन की कार्यवाही चलती रही. वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने अपनी-अपनी बातें रखी. इस बीच सदन में लगी डिजिटल घड़ी को देख कर कांग्रेस विधायक व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भ्रम हुआ और वो 3 बजे को 5 बजा जान सदन में खड़े हो गए. ऐसे में आसान पर बैठे सभापति से कहा कि 5 बज गए हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधारते हुए आसन पर बैठे सभापति के दिमाग के टेस्ट लेने की बात कही.