राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सात सीटों पर संग्राम: डोटासरा की आज रामगढ़ में सभा, अगले दो दिन खींवसर, चौरासी और सलूंबर में भरेंगे हुंकार - RAJASTHAN BY ELECTION 2024

प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार परवान पर है. पीसीसी चीफ डोटासरा आज रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.

परवान पर प्रचार
परवान पर प्रचार (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 12:33 PM IST

जयपुर.राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जबकि अगले दो दिन वे खींवसर और सलूंबर-चौरासी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह लगातार रामगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान के समर्थन में जनसंपर्क कर रहे हैं.

कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए 8 से 10 नवंबर तक अलवर, नागौर, सलूंबर और डूंगरपुर जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे आज शुक्रवार को जयपुर से सड़क मार्ग से रवाना होकर अलवर पहुंचेंगे. जहां रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान के समर्थन में बड़ौदामेव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव का प्रचार जोरों पर, सीएम भजनलाल आज देवली-उनियारा में भरेंगे हुंकार

अगले दो दिन खींवसर, सलूंबर-चौरासी का दौरा :उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा 9 नवंबर को जयपुर से सड़क मार्ग से रवाना होकर नागौर पहुंचेंगे. जहां खींवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में सुबह 11:15 बजे खींवसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अगले दिन 10 नवंबर को डोटासरा सलूंबर सीट से पार्टी प्रत्याशी रेशमा मीणा और चौरासी सीट से पार्टी प्रत्याशी महेश रोत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, अपने-अपने मुद्दों को लेकर जनता से वोट मांग रहे प्रत्याशी

Last Updated : Nov 8, 2024, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details