बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में राज्यपाल ने किया आमोत्सव 2024 का उद्घाटन, किसान चाची सहित कई सम्मानित - Bihar Amotsav 2024

Amotsav 2024: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में दो दिवसीय बिहार आमोत्सव 2024 का उद्घाटन किया. इस मौके पर चावल मैन पद्मश्री डॉ आरसी चौधरी, किसान चाची पद्मश्री राजकुमारी देवी व मैंगो मैन अशोक चौधरी को सम्मानित किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

AMOTSAV 2024
बिहार आमोत्सव 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 7:34 AM IST

पटना:राजभवन में दो दिवसीय बिहार आमोत्सव 2024 का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री मंगल पांडे, मंत्री सरवन कुमार और मंत्री शीला मंडल भी शामिल हुए. राज्यपाल ने इस मौके पर कहा कि बिहार में 300 से अधिक किस्म के आमों का उत्पादन होता है, जिसमें यहां के जर्दालू आम की खास पहचान है.

आमों का लगा अंबार (ETV Bharat)

एसे मिलेगा आम किसानों को लाभ: आगे राज्यपाल ने कहा कि बिहार में आम के पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और प्रोसेसिंग आदि की सभी व्यवस्था होनी चाहिए. इससे किसानों की आय बढ़ेगी. आम महोत्सव में कृषि विभाग के वैज्ञानिक और अधिकारियों के साथ विभिन्न जिलों से आए किसान मौजूद रहे. आमोत्सव में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें आम, जूस, अचार, पापड़ भी शामिल है. यहां पर डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा, बिहार कृषि विवि सबौर, कृषि विज्ञान केंद्र, राजभवन और अन्य ने अपना स्टॉल लगाया है. जहां 50 से अधिक प्रजाति के आम देखने को मिल रहे हैं.

आमोत्सव में 40 से भी ज्यादा स्टॉल (ETV Bharat)

किसान चाची सहित कई सम्मानित: वहीं गोवा से लाये गए आम के पौधे का रोपन राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों ने राजभवन में किया. इस मौके पर आमों की प्रदर्शनी में राज्यपाल ने जायजा लिया, कई आमों के बारे में जानकारी भी ली. बिहार आमोत्सव 2024 पर आधारित स्मारिका का भी विमोचन किया गया. राज्यपाल ने इस मौके पर पदम श्री डॉ आर.सी चौधरी, किसान चाची के नाम से मशहूर पदमश्री राजकुमारी देवी और मैंगो मैन के नाम से प्रसिद्ध अशोक चौधरी को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया.

किसान चाची हुई सम्मानित (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details