राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का सवाई माधोपुर दौरा, रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर देखी बाघों की अठखेलियां - GOVERNOR HARIBHAU BAGDE

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने वर्ष का अंतिम दिन रणथंभौर में बिताया. उन्होंने परिवार सहित रणथंभौर का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियों का आनंद लिया.

Governor Haribhau bagde
राज्यपाल बागड़े ने रणथंभौर में परिवार सहित भ्रमण किया (ETV Bharat Swaimadhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 6:52 PM IST

सवाईमाधोपुर: वर्ष 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को रणथंभौर में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बीच प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी मंगलवार को रणथंभौर भ्रमण के लिए परिवार सहित सवाईमाधोपुर पहुंचे. राज्यपाल बागड़े का काफिला भारी सुरक्षा लवाजमे के बीच जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचा.

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने परिवारजनों के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क का खुली जिप्सी में सवार होकर भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार में बाघिन एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखी. पार्क भ्रमण के दौरान ही राज्यपाल व उनके परिजनों ने टाइगर टी 120 गणेश को भी स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा. इस दौरान राज्यपाल ने मौके पर मौजूद वन अधिकारियों से भी रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रबंधन को लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई.

पढ़ें: नए साल मनाने के लिए रणथंभौर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, उठा रहे टाइगर सफारी का लुत्फ

उन्होंने लगभग एक घंटे तक रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार में परिवार सहित टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. पार्क भ्रमण के दौरान राज्यपाल रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रसिद्ध स्थल जोगी महल भी पहुंचे. यहां कलेक्टर शुभम चौधरी और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने उनकी औपचारिक रूप से अगवानी की. इस अवसर पर रणथंभौर के मुख्य वन संरक्षक अनूप के आर भी मौजूद रहे. राज्यपाल ने अधिकारियों से वन प्रबंधन एवं वन्यजीव संरक्षण तथा जिले की कानून व्यवस्था आदि के बारे में विस्तारपूर्वक वार्ता की. रणथंभौर नेशनल पार्क की व्यवस्थाओं को देखकर राज्यपाल खासे प्रभावित हुए. बाद में राज्यपाल काफिले के साथ सर्किट हाउस पहुंचे, बाद में जयपुर के लिए रवाना हुए.

Last Updated : Dec 31, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details