ETV Bharat / state

फर्जी हेड कांस्टेबल ने हेयर सैलून संचालक के खाते से उड़ाए 45 हजार रुपए - CYBER FRAUD

झालावाड़ में ठगों ने फर्जी पुलिस बनकर सैलून संचालक के बैंक खाते से 45 हजार रुपए उड़ा लिए.

हेयर सैलून संचालक से ठगी
हेयर सैलून संचालक से ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 12:40 PM IST

झालावाड़ : जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में हेयर सैलून संचालक के साथ फर्जी पुलिस हेड कांस्टेबल बन करीब 45 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भवानी मंडी थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि हेयर सैलून संचालक विष्णु सेन की ओर से 45 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. परिवादी ने बताया कि भवानीमंडी थाने का पूर्व कांस्टेबल गुलाब चंद पूर्व में सैलून संचालक के यहां हेयर कट करवाता रहा है. ठग ने उसके बेटे की तबीयत खराब होने की बात कही और इलाज के लिए 45 हजार रुपए भेजने को कहा.

पढ़ें. पुलिसकर्मी बन पहुंचे शातिर बदमाशों ने ठगे 36 लाख रुपए, हवाला का पैसा होने का शक

फर्जी हेड कांस्टेबल ने हेयर सैलून संचालक को अपनी बातों में उलझाया और उसके मोबाइल पर एक लिंक भेज कर उसके बेटे के इलाज के नाम पर हॉस्पिटल में पैसे पहुंचाने की बात कही. इस दौरान जैसे ही सैलून संचालक ने लिंक पर क्लिक किया तो उसके बचत खाते में से करीब 45 हजार रुपए कट गए. इसपर ऑनलाइन फ्रॉड का पता चला. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच में बिहार के पटना में 45 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन होना पाया है. पीड़ित के पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट से 45 हजार रुपए कटे हैं. मामले में अनुसंधान जारी है.

झालावाड़ : जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में हेयर सैलून संचालक के साथ फर्जी पुलिस हेड कांस्टेबल बन करीब 45 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भवानी मंडी थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि हेयर सैलून संचालक विष्णु सेन की ओर से 45 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. परिवादी ने बताया कि भवानीमंडी थाने का पूर्व कांस्टेबल गुलाब चंद पूर्व में सैलून संचालक के यहां हेयर कट करवाता रहा है. ठग ने उसके बेटे की तबीयत खराब होने की बात कही और इलाज के लिए 45 हजार रुपए भेजने को कहा.

पढ़ें. पुलिसकर्मी बन पहुंचे शातिर बदमाशों ने ठगे 36 लाख रुपए, हवाला का पैसा होने का शक

फर्जी हेड कांस्टेबल ने हेयर सैलून संचालक को अपनी बातों में उलझाया और उसके मोबाइल पर एक लिंक भेज कर उसके बेटे के इलाज के नाम पर हॉस्पिटल में पैसे पहुंचाने की बात कही. इस दौरान जैसे ही सैलून संचालक ने लिंक पर क्लिक किया तो उसके बचत खाते में से करीब 45 हजार रुपए कट गए. इसपर ऑनलाइन फ्रॉड का पता चला. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच में बिहार के पटना में 45 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन होना पाया है. पीड़ित के पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट से 45 हजार रुपए कटे हैं. मामले में अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.