कोटपूतली-बहरोड : रिवाली में भतीजे की शहादत पर चाचा भारत माता के जयकारे लगा रहा था. इस दौरान उसकी तीन मंजिला मकान से गिरने से मौत हो गई. बता दें कि शहीद का पार्थिव शरीर अभी तक गांव भी नहीं पहुंचा है. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.
रिवाली सरपंच राजकुमार ने बताया कि शनिवार को नितेश यादव के शहीद होने की सूचना मिली थी. पूरा गांव शोक में था. इस बीच रविवार की सुबह शहीद नितेश के चाचा भतीजे की शहादत पर भारत माता के नारे लगाते हुए छत से गिर गया. घायल अजित को परिजन अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अजित सीआरपीएफ में तैनात था और वो पिछले शनिवार को ही अपने घर आया था. 24 घंटे में एक ही परिवार के सदस्यों की मौत हो जाने के बाद गांव में मातम छा गया.
इसे भी पढ़ें. राजस्थान के बहरोड का लाल कश्मीर में शहीद, शोक में डूबा गांव
बता दें कि शनिवार को कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरने से बहरोड के रिवाली का रहने वाला नितेश यादव शहीद हो गए थे, जिनका पार्थिव शरीर अभी गांव भी नहीं पहुंचा है. इस बीच रविवार को शहीद के चाचा 'नितेश यादव अमर रहे' के जयकारे लगाते हुए छत से गिर गए और उनकी मौत हो गई. मृतक अजित यादव के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.