राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस पर राज्यपाल हरिभाऊ और सीएम भजन लाल सहित राजनीतिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएं - Teachers Day 2024 - TEACHERS DAY 2024

शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल सहित राजनीतिक हस्तियों ने प्रदेश के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है.

HAPPY TEACHERS DAY
HAPPY TEACHERS DAY (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:57 AM IST

जयपुर.आज शिक्षक दिवस है. हर साल 5 सितंबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार जताने का एक बढ़िया मौका है. यूं तो दुनियाभर में 5 अक्टूबर को टीचर्स डे मनाया जाता है लेकिन भारत में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर इस को सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास दिन राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित राजनीतिक हस्तियों ने प्रदेश के शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

शिक्षक वंदनीय, अभिनंदनीय है :राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने शिक्षक दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बागड़े ने पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक और विचारक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षा ही प्रदान नहीं करते बल्कि विद्यार्थी का जीवन गढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए शिक्षक वंदनीय, अभिनंदनीय है. बागड़े ने शिक्षकों से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने और चरित्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति के संस्कार प्रदान करने वाली शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया है.

पढ़ें: शिक्षक दिवस विशेष: एक ऐसे शिक्षक जो 35 साल से बच्चों के बीच जला रहे ज्ञान की 'रोशनी', हजारों स्टूडेंट्स का संवारा जीवन - Teachers Day 2024

उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाकर उन्हें अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित करते हैं. शिक्षक वह प्रकाश पुंज है जिससे पूरा देश और समाज आलोकित होता है. उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे नागरिक तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य शिक्षक ही करते हैं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की महान भारतीय परंपरा को और अधिक मजबूत बनाएं.

Last Updated : Sep 5, 2024, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details