जयपुर.आज शिक्षक दिवस है. हर साल 5 सितंबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार जताने का एक बढ़िया मौका है. यूं तो दुनियाभर में 5 अक्टूबर को टीचर्स डे मनाया जाता है लेकिन भारत में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर इस को सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास दिन राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित राजनीतिक हस्तियों ने प्रदेश के शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
शिक्षक वंदनीय, अभिनंदनीय है :राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने शिक्षक दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बागड़े ने पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक और विचारक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षा ही प्रदान नहीं करते बल्कि विद्यार्थी का जीवन गढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए शिक्षक वंदनीय, अभिनंदनीय है. बागड़े ने शिक्षकों से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने और चरित्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति के संस्कार प्रदान करने वाली शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया है.