बीजापुर: शिक्षा को जन आंदोलन बनाने के लिए बस्तर जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरु की है. बीजापुर कलेक्टर ने "स्कूल वेंडे वर्राट पन्डूम" अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी तीन नगरीय निकायों के 579 गांव में दस्तक देंगे. गांव में दस्तक देने का मकसद होगा ऐसे बच्चों की पहचान करना जो स्कूल छोड़ चुके हैं. बच्चों को दोबारा स्कूल लाने के लिए ये पहल शुरु की गई है. अभियान को सफल बनाने के लिए 624 सर्वे दल का गठन किया जाएगा. सर्वे दल के लोग गांव गांव जाकर ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाएंगे जो स्कूल छोड़ चुके हैं.
"स्कूल वेंडे वर्राट पन्डूम" अभियान की शुरुआत:अभियान की शुरुआत करते हुए कलेक्टर ने सर्वे दल के लोगों से कहा कि ''बच्चों को अच्छी और रोजगरा परक शिक्षा मिले इसके लिए आप सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी. शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा के सागर से जोड़ने के लिए आपको मैदान में उतरना होगा. हमारी कोशिश है कि बच्चों को शिक्षा के लिए अच्छा माहौल दिया जाए. साकारात्मक प्रयास किया जाए. ये अभियान एक दिन सबके लिए मिसाल बनेगा''.