दुर्ग : भिलाई इस्पात संयंत्र के सैकड़ों रिटायर्ड कर्मचारी मंगलवार को टीए बिल्डिंग के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. बीएसपी क्वाटर खाली कराने के बीएसपी प्रबंधन के फैसले का रिटायर्ड कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया है.
बीएसपी प्रबंधन के फैसले का किया विरोध : भिलाई के सेक्टर 6 स्थित टीए बिल्डिंग में 100 से ज्यादा रिटायर्ड कर्मचारियों ने बीएसपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में 35 से 40 साल नौकरी करने के बाद वो रिटायर हुए हैं. जिस मकान में वो रहते हैं, अब बीएसपी प्रबंधन उसे खाली कराना चाहती है.
बीएसपी में 35 से 40 साल सेवा दिया, अब हमें मकान से बेदखल किया जा रहा है. हमने 9 से 10 लाख रुपए बीएसपी में जमा किया है. मकान के किराए को लेकर 32 प्रतिशत से ज्यादा किराया हम बीएसपी प्रबंधन को हर महीना देते हैं. फिर भी हमें बीएसपी प्रबंधन ने मकान खाली करने का नोटिस दिया है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं : सुरेश चंद्र, अध्यक्ष, बीएसपी रिटायर्ड कर्मचारी संघ
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र का दिया हवाला : बीएसपी रिटायर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन केवल बीएसपी क्वार्टर को खाली करा कर कंडम बनाना चाहती है, जैसे नंदिनी को खंडहर बना दिया है. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में रिटेंशन में रिटायर्ड कर्मियों को क्वार्टर दिया गया है, लेकिन यहां पर ऐसा नहीं किया जा रहा है. वहीं, टीए बिल्डिंग में प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और टीए बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए घेराबंदी की.