रायपुर: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी है. पुलिस ने फरार ठेकेदार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया और बीजापुर लाकर पूछताछ कर रही है. अब इस मामले में पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग भी हरकत में आया है. PWD ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. सुरेश चंद्राकर को जारी किया गया टेंडर भी रद्द कर दिया है. इसका आदेश 6 जनवरी 2025 को जारी हुआ है.
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सभी टेंडर रद्द: सुरेश चंद्राकर के लाइसेंस सस्पेंड किए जाने के बाद उसको जारी सभी टेंडर को रद्द कर दिया गया है. राज्य सरकार के PWD विभाग ने इस आदेश में कहा कि सुरेश चंद्राकर के सभी आवंटित काम को रद्द किया जाता है. इसमें तीस भागों में बंटे नेलसनार गंगालूर मार्ग का काम शामिल है. इसके अलावा जैमुर रोड से तुमनार और कुटरु से फरसेगढ के काम भी इसमें शामिल किए गए हैं. पीडब्ल्यूडी की ओर से जारी आदेश में इन सभी कामों के लगभग आठ दस महीनों में कोई प्रगति ना होने का हवाला दिया गया है.
PWD विभाग के आदेश में क्या है ?: छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के आदेश में कहा गया है कि PWD में रजिस्टर्ड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर जो A क्लास ठेकेदार हैं. उनके खिलाफ समाचार पत्रों में खबर छपी है. जिसमें उन्हें पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया गया है. इस केस उनके गिरफ्तार किए जाने के कारण सुरेश चंद्राकर के रजिस्ट्रेशन को निलंबित करने की अनुशंसा PWD ने की है. इस अनुशंसा को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग मंत्रालय के आदेश पर सुरेश चंद्राकार का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करती है.
पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि सिफारिश के आधार पर विभाग ने सोमवार को उनका पंजीकरण निलंबित कर दिया. सुरेश चंद्राकर को आवंटित सभी सड़क परियोजनाओं को कथित तौर पर धीमी गति से पूरा करने के लिए रद्द कर दिया गया है. सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश और दिनेश और पर्यवेक्षक महेंद्र रामटेके को पहले ही मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है - PWD अधिकारी
कौन हैं सुरेश चंद्राकर?: सुरेश चंद्राकर ही पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी है. 3 जनवरी को मुकेश चंद्राकर की लाश सुरेश चंद्राकर के फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक से मिली थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या एक जनवरी को की गई थी. सुरेश चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार है. दोनों गंगालूर इलाके के रहने वाले हैं. लेकिन धीरे धीरे दोनों रिश्तेदारों के बीच दरार बढ़ती गई. सुरेश चंद्राकर बस्तर में ठेकेदार के रूप में काम करता है. वह बस्तर में सरकारी निर्माण कार्य के अलावा माइनिंग से जुड़े काम करता है. बीजेपी ने दावा किया है कि कि सुरेश चंद्राकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस से भी जुड़े हैं. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस नेता थे. हालांकि, विपक्षी पार्टी ने दावा किया कि आरोपी हाल ही में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुआ था. साल 2021 में सुरेश चंद्राकर ने बीजापुर में शाही स्टाइल में शादी की थी, तब वह पहली बार मीडिया की सुर्खियों में छाए.
कौन हैं मुकेश चंद्राकर?: मुकेश चंद्राकर की गिनती बस्तर के युवा पत्रकारों में होती है. वह कई संस्थानों में काम कर चुके हैं. मौजूदा समय में मुकेश चंद्राकर एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर बीजापुर में काम करते थे. वह अपना लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल बस्तर जंक्शन चलाते थे. बताया जा रहा है कि बीते दिनों उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सुरेश चंद्राकर की बनाई सड़क में कथित भ्रष्टाचार की खबर चलाई थी. जिसके बाद से सुरेश चंद्राकर और मुकेश चंद्राकर के रिश्तों में खट्टास आ गई थी.
मुकेश चंद्राकर बस्तर के तेज तर्रार पत्रकार में गिने जाते थे. उन्होंने अप्रैल 2021 में बीजापुर के तकालगुडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को छुड़ाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे