रायपुर: बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षकों का आंदोलन 14 दिसंबर से चल रहा है. सहायक शिक्षक बर्खास्त किए जाने के बाद से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नया रायपुर के तूता में आज प्रदर्शन में शामिल दो महिला शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई. महिला शिक्षकों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदर्शन स्थल के पास किसी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद नहीं हैं.
अनशन पर बैठी महिला शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत: प्रदर्शन में शामिल लोगों की शिकायत है कि प्रदर्शन वाली जगह पर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जानी चाहिए. शिक्षकों का आरोप है कि महिला शिक्षकों की जब तबीयत बिगड़ी तो 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाना पड़ा. दोनों महिला शिक्षकों को अभनपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांग है कि उनको वापस काम पर रखा जाए या समायोजित किया जाए.
3000 शिक्षकों को किया गया है बर्खास्त: करीब 3000 से ज्यादा B.Ed डिग्री वाले सहायक शिक्षकों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्तगी के बाद से शिक्षक रायपुर के तूता में 14 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है. बीते दिनों भूपेश बघेल प्रदर्शन में शामिल हो चुके हैं.