मुंबई: महाराष्ट्र सरकार मुंबई की तर्ज पर नया शहर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए सरकार बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने का काम कर रही है, इनमें बंदरगाहों का विकास, रेल नेटवर्क का निर्माण, तटीय सड़कें और हवाई अड्डे आदि शामिल हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने पालघर जिले में स्थित वधावन को मुंबई की तरह नए शहर के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. इस शहर में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का काम चल रहा है. भारत सरकार ने पिछले साल भारत वधावन शहर में नया बंदरगाह बनाने के लिए परियोजना प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इस नए बंदरगाह में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और उत्तर भारत के राज्यों को कवर करने वाले बड़े भीतरी इलाकों की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता होगी.
दहानू के पास वधावन बंदरगाह के निर्माण के लिए कुल परियोजना लागत 76,220 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस बंदरगाह को हर मौसम में काम आने वाले ग्रीनफील्ड डीप ड्राफ्ट प्रमुख बंदरगाह के रूप में विकसित किया जाएगा. बंदरगाह में नौ कंटेनर टर्मिनल होंगे, जिनमें से प्रत्येक 1000 मीटर लंबा होगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद कहा कि वधावन बंदरगाह केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के लिए प्रमुख परियोजना बनने जा रही है, जिसका लक्ष्य दुनिया के शीर्ष 10 बंदरगाहों में से एक बनना है. उन्होंने कहा, "देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक परिवहन यहां से संचालित होगा. बुलेट ट्रेन और तटीय सड़क इस क्षेत्र से होकर गुजरेगी. यहां चौथा मुंबई शहर विकसित किया जाएगा."
भारत के पश्चिमी तट पर स्थित मुंबई महत्वपूर्ण बंदरगाह और व्यापार केंद्र है. इसे देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है.
नया एयरपोर्ट बनाने की योजना
सरकार वधावन में नया हवाई अड्डा बनाने की भी योजना बना रही है. बैठक में फडणवीस ने नए शहर के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए वधावन में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए फैसले को बहुत जल्द अंतिम रूप देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रगति में रुकावट आने वाले किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि काम शीघ्रता से और कुशलता से पूरा हो.
यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप ने बंद कर दी वर्षों पुरानी परंपरा, कंपनियों को अधिक प्रॉफिटेबल बनाने पर जोर