नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आज से दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियों आम आदमी पार्टी और बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. आज गुरुवार का दिन दिल्ली में 'रैली डे' होने वाला है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कई बड़े नेता आज दिल्ली में अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. जनसभाओं के साथ ही रोड शो की भी तैयारी की गई है. अगर बड़े नेताओं की बात करें तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में दो जनसभाएं करने वाले हैं. जेपी नड्डा उत्तम नगर और शकूर बस्ती से भाजपा प्रत्याशियों पवन शर्मा व करनैल सिंह के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में तीन जनसभाएं: उत्तम नगर विधानसभा की जनसभा मोहन गार्डन में आज शाम पांच बजे और शकूर बस्ती की जनसभा केशवपुरम में शाम सात बजे होगी. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी दिल्ली में आज अलग-अलग विधानसभा में तीन जनसभाएं होनी हैं. योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा किराड़ी विधानसभा में तिरंगा चौक पर दोपहर दो बजे, दूसरी जनसभा करोल बाग विधानसभा में आर्य समाज मंदिर रोड पर पुलिस चौकी के पास दोपहर चार बजे और तीसरी जनसभा शाम सात बजे जनकपुरी विधानसभा के महावीर एनक्लेव में होगी. इसी तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे.
भाजपा राज्य के सीएम की जनसभा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहली जनसभा शाम पांच बजे मादीपुर विधानसभा के मादीपुर गांव की चौपाल पर होगी. दूसरी जनसभा शाम साढ़े सात बजे रोहिणी विधानसभा के जी ब्लॉक सेक्टर 15 में होगी. इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पालम विधानसभा के पालम गांव में दोपहर तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, धामी की दूसरी जनसभा दिल्ली कैंट विधानसभा के मोतीबाग में शाम पांच बजे होगी. इसी तरह राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा सीमापुरी विधानसभा के नन्द नगरी में दोपहर तीन बजे जनसभा करेंगे. बैरवा की दूसरी जनसभा गोकलपुर विधानसभा में शाम पांच बजे होगी. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह की जनसभा दोपहर दो बजे विकासपुरी विधानसभा में होगी. इनकी दूसरी जनसभा शालीमार बाग विधानसभा में शाम सात बजे आयुर्वेदिक हॉस्पिटल हैदर पुल पर होगी.
पंजाब के सीएम भगवान सिंह मान करेंगे जनसभा: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान कस्तूरबा नगर विधानसभा में शाम 3:00 बजे रोड शो करेंगे इसके बाद दोपहर 4:30 बजे भगवंत मन की जनसभा महरौली विधानसभा में होगी. इसके बाद शाम 5:30 बजे भगवान सिंह मैन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मोती नगर में संजय सिंह की जनसभा: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद शाम 5:30 बजे संजय सिंह की जनसभा मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में होगी. वहीं, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर ढाई बजे रोड शो करेंगे. इसी तरह आम आदमी पार्टी के पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी रोहिणी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी आज मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी अली मेहंदी के समर्थन में शाम सात बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
शाहीन बाग में जनसभा करेंगे असदुद्दीन ओवैसी: एआइएमआइएम के प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी ओखला विधानसभा क्षेत्र के शाहीन बाग में आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने दिल्ली की मुस्तफाबाद और ओखला विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी और अब नामांकन के बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में असदुद्दीन ओवैसी आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. मुस्तफाबाद से असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को प्रत्याशी बनाया है जो अभी जेल में हैं. तो वहीं ओखला विधानसभा से भी दिल्ली दंगों के ही आरोपी शिफा उर रहमान को प्रत्याशी बनाया है.