भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से उनकी संपत्तियों के साथ एक और नई जानकारी मांगी गई है. कर्मचारियों से आधार कार्ड के बाद अब उनकी समग्र आईडी भी मांगी जा रही है. कर्मचारियों की सभी संपत्तियों और उनके ट्रेजरी एकाउंट से समग्र आईडी को जोड़ा जाएगा. इसके लिए सरकारी कर्मियों को फरवरी माह तक का समय दिया गया है. कर्मचारियों को फरवरी तक समग्र आईडी बनाकर उसे विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं आमलोगों को भी अब प्रॉपर्टी और वाहन खरीदते समय समग्र आईडी की जानकारी देनी होगी.
प्रॉपर्टी और वाहन खरीदते समय समग्र अनिवार्य
यदि आप कोई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने जा रहे हैं तो सिर्फ आधार कार्ड से काम नहीं चलेगा. लोगों को जल्द ही आधार कार्ड के साथ समग्र आईडी भी लेकर जाना होगा. राज्य सरकार ने सभी सरकारी कामकाज और दूसरी सरकारी योजनाओं में समग्र आईडी को अनिवार्य कर दिया है. इसलिए यदि आपने अब तक समग्र आईडी नहीं बनवाया है तो जल्द बनवा लें. क्योंकि सरकार से जुड़ी तमाम योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसका होना जरूरी होने जा रहा है.
- मध्य प्रदेश के इस शहर में ड्रोन कर रहा लोगों की प्रॉपर्टी की निगरानी, जमकर होगी टैक्स वसूली
- मध्य प्रदेश के कर्मचारी बताएं अपनी प्रॉपर्टी, मोहन सरकार का फरमान, वरना होगी कर्रवाई
इसकी शुरुआत पंजीयन विभाग और परिवहन विभाग से की जा रही है. इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अभी कोई प्रॉपर्टी खरीदते वक्त सिर्फ आधार कार्ड नंबर देना होता है, लेकिन अब संपत्ति में आधार कार्ड के साथ समग्र आईडी भी जोड़ा जाएगा. इस तरह सभी संपत्तियों को आधार कार्ड के अलावा समग्र आईडी से भी जोड़ा जाएगा. इसके अलावा नए वाहन खरीदने के बाद इसके पंजीयन के दौरान भी आधार कार्ड के अलावा समग्र आईडी नंबर भी इसमें डाला जाएगा. जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में बदलाव किया जाएगा.