रोहतक: बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और हरियाणा बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सुभाष बराला (Subhash Barala) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बोगस मतदान की घटनाओं में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. पार्टी की लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद हुई समीक्षा बैठक में भी इस पर चर्चा हुई है लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक और सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी पर बोगस मतदान कराने का आरोप लगाया था.
हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बुधवार को रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी सही ढंग से अभियान तक नहीं चला पाई. कांग्रेस ने सिर्फ केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने का काम किया है. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले भी ईवीएम पर सवाल उठा चुकी है जबकि ईवीएम में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती.