कुल्लू: सनातन धर्म में कई त्योहार मनाए जाते हैं. ऐसे में दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का विधान है. जिसके चलते दीपावली के अगले दिन देशभर में गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन विशेष रूप से भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है. शुभ मुहूर्त में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती है और उनके प्रिय भोग भी दिए जाते हैं. इसके अलावा भारत के कई राज्यों में इस दिन अपने पालतू पशुओं की पूजा का भी विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गोवर्धन पूजा से व्यक्ति के जीवन में सफलता आती है और भगवान श्री कृष्ण की कृपा उन्हें मिलती है.
गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त
आचार्य शशिकांत शर्मा ने बताया कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 1 नवंबर को शाम 6:16 से शुरू हो रही है और इसका समापन 2 नवंबर को रात 8:21 पर होगा. ऐसे में गोवर्धन पूजा का त्योहार 2 नवंबर को मनाया जाएगा.
- प्रातः काल पूजा का मुहूर्त 6:34 से लेकर सुबह 8:45 तक रहेगा.
- विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजे से लेकर 2:56 तक रहेगा.
- संध्या काल का मुहूर्त दोपहर 3:30 से लेकर 5:35 तक रहेगा.
- गोधूलि मुहूर्त शाम 6:05 से लेकर 6:30 तक रहेगा.
आचार्य शशिकांत शर्मा ने बताया, "गोवर्धन पूजा के दिन ही अन्नकूट पर्व भी मनाया जाता है और भगवान श्री कृष्ण को 56 भोग भी लगाए जाते हैं."