बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, 37465 करोड़ की आएगी लागत - GORAKHPUR SILIGURI EXPRESSWAY

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगी, इसके लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है. इस पर 37465 करोड़ की लागत आएगी.

Expressway In Bihar
37465 करोड़ में बनेंगे गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 9:56 AM IST

Updated : Feb 23, 2025, 10:09 AM IST

पटना: गोरखपुर से सिलीगुड़ी बनने वाली एक्सप्रेसवेके एलाइनमेंट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. बिहार के आठ जिलों से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगी. केंद्र से एलाइनमेंट की मंजूरी मिलने के बाद अब जमीन अधिकरण का काम शुरू होगा और जल्द ही टेंडर भी इसका जारी होगा. डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 6 माह में टेंडर जारी हो जाएगा.

एक्सप्रेसवे का 73 फीसदी हिस्सा बिहार में बनेगा: गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 37465 करोड़ की राशि खर्च होगी. एक्सप्रेसवे की लंबाई 568.42 किलोमीटर है. इसमें बिहार में 417.15 किलोमीटर का निर्माण होगा, यानी 73 फीसदी से अधिक हिस्सा बिहार में एक्सप्रेसवे का बनेगा. 6 लेन में यह एक्सप्रेसवे बनाई जाएगी.

बिहार के आठ जिलों से गुजरेगी एक्सप्रेसवे:बिहार के आठ जिलों से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगी, जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज और अररिया शामिल है. गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले सिक्स लेन एक्सप्रेसवे के मार्ग में गंडक, बागमती और कोसी नदी पर तीन बड़े पुल का भी निर्माण होगा. एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद लोग 120 किलोमीटर की रफ्तार से फराटे के साथ आवागमन कर सकेंगे.

साढ़े 3 घंटे में पहुंच सकेंगे पटना: बिहार के जिन जिलों से होकर गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस गुजरेगी. वहां 100 मीटर की चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण का काम होगा. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का कहना है कि 2028 तक राज्य के किसी भी कोने से लोग साढ़े तीन घंटे में पटना आ सकेंगे. हम लोग उसी की तैयारी कर रहे हैं और इसमें केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 23, 2025, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details