गोरखपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर एम्स को दो बड़ी सौगात दीं. पीएम मोदी ने कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और लोकार्पण किया. इसके तहत एम्स गोरखपुर में कॉर्निया ट्रांसप्लांट सेंटर और दंत रोग चिकित्सा विभाग की विभिन्न सेवाओं का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पीएम मोदी ने कहा कि भगवान धन्वंतरि ने जो हम सभी को आरोग्यता प्रदान करने का वरदान दिया है, उसके लिए हम सभी को जागरूक होकर पहल करनी है.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए भरपूर प्रयास में जुटी है. अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी न हो इसके लिए 75 हजार डॉक्टरों की तैनाती का प्रयास जारी है. विकसित भारत के लिए निरामय भारत यानी आरोग्य मुक्त भारत का होना बेहद जरूरी है. इसके लिए सरकार भी जरूरी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह दीवाली ऐतिहासिक है. 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में राम मंदिर में लाखों दीप जलाए जाएंगे.
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी कहा कि प्रधानमंत्री ने गोरखपुर एम्स को कॉर्निया ट्रांसप्लांट और दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. इससे पूर्वांचल समेत पश्चिमी बिहार और नेपाल को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी. गोरखपुर एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरूप मोहंती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन दो स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत एम्स में की है. उसमें कॉर्निया ट्रांसप्लांट में एम्स काफी आगे निकलकर काम करेगा. इसके लिए वह हैदराबाद से भी कार्निया लाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से तालमेल स्थापित करेगा. जिससे BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाद एम्स इस सुविधा को बेहतर ढंग से लोगों को दे पाए.