बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सर इसी ने हाथ में डसा है’.. युवक सांप पकड़कर पहुंचा अस्पताल तो लोग खींचने लगे फोटो - Gopalganj snake bite

Snake bite in Gopalganj : गोपालगंज में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां एक युवक के हाथ में अचानक एक सांप ने डस लिया. सांप के डसते ही युवक ने उसे पकड़ लिया और उसे लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंच गया. सदर अस्पताल पहुंच युवक ने डॉक्टर को दिखाते हुए कहा सर इसी सांप ने डंसा है.

गोपालगंज में सांप ने डंसा
गोपालगंज में सांप ने डंसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 30, 2024, 8:22 PM IST

गोपालगंज: सांप के बिल में हाथ डालने वाला मुहावरा तो आपने सुना ही होगा, लेकिन यहां हकीकत में एक युवक का हाथ सांप के बिल में चला गया. यानि इस युवक ने बैठे बिठाए खतरा मोल ले लिया. बिहार के गोपालगंज में सांप ने एक युवक के हाथ में डस लिया. सांप के डसते ही युवक ने हिम्मत दिखाई और जिस सांप ने उसे डसा था, उसे ही पकड़ लिया और उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंच गया. सदर अस्पताल पहुंच युवक ने डॉक्टर को दिखाते हुए कहा सर इसी सांप ने डसा है.

पांच फीट का सांप लेकर युवक पहुंचा अस्पताल: करीब पांच फीट के लंबे सांप को हाथ से पकड़कर सदर अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच चगया. यह नजारा देखते ही आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई. सभी ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे. फिलहाल युवक का डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी नजमुद्दीन अंसारी का पुत्र अली इमाम के रूप में की गई.

"मैं घर में रखा गेहूं को निकाल रहा था. उसमें पहले से एक सांप छुपकर बैठा हुई था. गेहूं निकालने के लिए जैसे डेहरी में हाथ डाला तभी सांप ने डस लिया. उसके बाद में सांप को हाथ से पकड़ लिया और अस्पताल लेकर पहुंच गया."-अली इमाम

गेहूं में बैठा था जहरीला सांप: अली इमाम ने बताया कि उसके घर में एक डेहरी में (गेहूं रखने वाला) गेहूं रखा हुआ था. जब गेहूं निकाल रहा था तभी गेहूं में छिपकर बैठे एक सांप ने उसके हाथ में डस लिया. जब सांप ने एक बार डस ही लिया है तो फिर डरने की क्या बात है. उसने सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया और सांप को एक थैली में रख कर उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंच गया.

सांप देखकर डॉक्टर और स्टॉफ के छूटे पसीने: अली इमाम ने जब थैले से सांप को बाहर निकाल कर तैनात डॉक्टर के सामने रख दिया. जिसके बाद डॉक्टर कुछ देर के लिए आश्चर्य में पड़ गए. यह नजारा देखते ही अस्पताल में तैनात स्टॉफ भी सकते में आ गये. डॉक्टर ने सांप को तुरंत बाहर रखने को कहा. जिसके बाद युवक ने सांप को बाहर रख दिया.

दहशत में हो जाती है मौतःबता दें कि भारत में सांप की करीब 270 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें करीब 4 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं जिनके काटने से जान जाने का खतरा रहता है. सच तो ये है कि कई बार सांप के जहर से नहीं बल्कि सिर्फ दहशत से ही मौत हो जाती है. ऐसे में सांप काटे तो घबराए नहीं और तुरंत अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं.

ये भी पढ़ें

सांप ने काटा तो पकड़कर डिब्बे में कर दिया बंद, युवक की हिम्मत देखकर हैरान रह गये डॉक्टर

ये भी पढ़ेंःOMG! मासूम ने सांप को आग में पकाकर खाया, देख परिवार वालों के उड़े होश

ABOUT THE AUTHOR

...view details