गोपालगंज: आज के समय में भी ऐसे कई लोग हैं जोतंत्र-मंत्र के चक्कर मेंफंस जाते हैं. ढोंगी बाबा अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर महिलाओं को ऐसा चूना लगाते हैं कि वो जिंदगीभर इससे बाहर नहीं निकल पाते. वहीं बिहार के गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज में तांत्रिक गिरफ्तार: गोपालगंज के प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि भोरे थाना क्षेत्र के गोपी छापर गांव की एक लड़की ने थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया. तांत्रिक के पास पुलिस ने दो मानव खोपड़ी और हड्डी के अलावा कई झाड़फूंक के सामान, तंत्र मंत्र के किताब बरामद किया गया है.
अनहोनी का डर दिखाकर करता था ठगी: प्रशिक्षु डीएसपी ने बताय कि आरोपी ने तंत्र-मंत्र से अनहोनी करने का डर दिखाकर रुपये ठगी का काम करता था. फिलहाल गिरफ्तार तांत्रिक से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ढोंगी तांत्रिक के चक्कर में ना पड़े और ठगी के शिकार होने से बचे.
"पुलिस ने एक तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया है. वह भोली-भाली लड़कियों से ठगी करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसके आस से नरमुंड और हड्डी के अलावा कई सामान बरामद किये गये हैं."-संदीप कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी