गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज निवासी अनिकेत द्विवेदी को यूपीएससी में 226वीं रैक आया है. अनिकेत मूल रूप से जिले के सदर प्रखंड के हजियापुर वार्ड नंबर 9 निवासी हैं. अनिकेत के पिता शंभू द्विवेदी और माता नीता देवी शिक्षिक हैं. अनिकेत की सफलता से घर खुशियों का माहौल है. मां, भाई, चाचा-चाची फूले नहीं समा रहे हैं. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं.
पाचवीं बार में सफलताः अनिकेत की प्रारंभिक शिक्षा शहर के केंद्रीय विद्यालय से हुई थी. दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद अनिकेत दिल्ली चले गए. हॉस्टल में रहकर उसने 11वीं और 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई राजस्थान के अजमेर से की. ग्रेजुएशन के बाद से यूपीएससी की तैयारी करने लगे थे. चार बार असफलता के बाद पांचवीं प्रयास में 226 रैंक हासिल की.
पड़ोस में ऑफिसर को देखकर हुए प्रेरितः अनिकेत फिलहाल दिल्ली में हैं और बुधवार को घर आने वाले हैं. उनकी मां ने बताया कि जब वह 9 से 10 साल का था तो घर के पास में ही ऑफिस कॉलोनी है जहां से हमेशा एसपी और डीएम की लाल बत्ती वाली गाड़ी गुजरती थी. देखकर हमेशा पापा से पूछते थे कि ये कौन है? पापा बताते थे कि ये डीएम-एसपी है. जिले का सबसे बड़ा अधिकारी है. तुम्हें भी इन्ही के जैसा बनना है. तभी से अधिकारी बनने का सपना देखने लगे थे. मां ने बताया कि आज उनकी जन्मदिन भी है और बेटे की सफलता की खुशी भी.
"मुझे बहुत खुशी है. मेरा सपना था कि बेटा अफसर बने. आज बेटा ने सपना पूरा कर दिया. आज मेरी जन्मदिन भी लेकिन उससे ज्यादा खुशी बेटे की सफलता की है."-नीता देवी, अनिकेत द्विवेदी की मां