दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस पर गोपाल राय ने किया पौधरोपण, बोले- पर्यावरण को बचाने के लिए घर की छतों पर लगाएं पौधे - Gopal Rai planted trees - GOPAL RAI PLANTED TREES

World Environment Day 2024: विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सिविल लाइन में पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली समेत पूरे देश ने भीषण गर्मी और लू का सामना किया है. इससे बचने का एक ही तरीका है कि हम पेड़-पौधे ज़्यादा से ज़्यादा लगाएं और उनका ख़्याल रखें.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 5, 2024, 8:29 PM IST

नई दिल्ली:प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जाता है. पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सिविल लाइन में पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए लगातार पौधरोपण अभियान चला रही है. इसके परिणाम स्वरूप आज दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़कर 23.06 फीसद हो गया है. जबकि, 2013 में यह 20 फीसदी था. ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने पांच साल में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसे चार साल में ही हासिल कर लिया गया है. सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि आप न तो प्रदूषण करें और न ही किसी को करने दें.

गोपाल राय ने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए विंटर और समर एक्शन प्लान बनाती है. इसके आधार पर सभी एजेंसी के साथ मिलकर काम किया जाता है. दिल्ली में चल रहे पौधरोपण अभियान के परिणाम स्वरूप 2021 में ग्रीन कवर बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. जबकि, 2013 में 20 फीसदी था. साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन है. दिल्ली में पिछले वर्षों में लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर की भी जांच की जाती है, ताकि राज्य में पौधरोपण कार्यों की बेहतर पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित की जा सकें. ग्रीन एक्शन प्लान 2023-24 के तहत दिल्ली सरकार ने 52 लाख पौधरोपण और वितरण का लक्ष्य रखा था, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पालिका केंद्र, नई दिल्ली में 'चंपा' का एक पौधा लगाया. (ETV Bharat)

गोपाल राय ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है. अगले हफ्ते सभी ग्रीनिंग एजेंसी के साथ मीटिंग करके इस अभियान को तेज किया जाएगा. हमारी सरकार पौधरोपण और पेड़ों की सुरक्षा के अलावा शहर में सिटी फारेस्ट के निर्माण का कार्य भी करती आ रही है. इन सिटी फोरेस्ट को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों को ऐसा वातावरण देना हैं, जिसमें लोग प्रकृति का आनंद ले सकें और आने वाली पीढ़ी को भी प्रकृति के बारे में जागरूक कर सकें.

यह भी पढ़ें-पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधारोपण कर दिया खास संदेश, स्कूली बच्चों को किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details