भागलपुरः बिहार के भागलपुर के सांसद अजय मंडल और जदयू विधायक गोपाल मंडल के बीच जुबानी जंग पिछले कुछ दिनों तक सुर्खियों में रहा था. एक बार फिर गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल पर निशाना साधा है. विधायक ने कहा कि सांसद क्षेत्र में कहीं नहीं जाते हैं. यह उनकी बीमारी है. जनता भाड़ में जाए उसको कोई मतलब नहीं है. 5 साल तक जनता ढोलक पीटते रहे कोई फ़र्क़ नहीं.
"फिर समय आएगा तो नीतीश कुमार और मोदी जी के नाम पर चुनाव जीत जाएगा और फिर 5 साल दर्शन नहीं होगा. विधानसभा का भी चुनाव लड़ते थे कहीं नहीं जाते थे. एक बार बैरिया में गए थे ईंट पत्थर बरस गया था, बस वहां से भागे वो. हम सामाजिक आदमी हैं, हमको कुछ पता चलता है दौड़ जाते हैं, वह नहीं पहुंचते हैं."- गोपाल मंडल, विधायक
गोपाल मंडल, विधायक (ETV Bharat) शैलेंद्र पर बैकवर्ड-फॉरवर्ड करने के आरोपः जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के प्रति आक्रोश है. मेरे ऊपर क्या कोई कटाक्ष करेगा, हमको बोलता है कि बड़ बोलिया है, सुर्खियों में रहने के लिए गलत बयान देते हैं. विधायक शैलेंद्र के पास ही सिर्फ कलम है क्या या हम लोग मूर्ख ही हैं. उन्होंने कहा कि हम भी ग्रेजुएट किये हैं. वो बैकवर्ड फॉरवर्ड की राजनीति करता है.
काला नाग कहा था अजय मंडल कोः बता दें कि जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बिहपुर में आयोजित एनडीए की बैठक में सांसद अजय मंडल को 'काला नाग' और जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल को 'गोरा नाग' कहकर संबोधित किया था. जब गोपाल मंडल अपनी ही पार्टी के सांसद और पूर्व सांसद के खिलाफ टिप्पणी कर रहे थे तब मंच पर मौजूद बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ताली बजाकर हंस रहे थे. आज गोपाल मंडल ने उनपर भी जुबानी हमला किया है.
इसे भी पढ़ेंः'सांसद अजय मंडल 'काला नाग'...'गोरा नाग' है बुलो मंडल'- JDU विधायक गोपाल मंडल ने उगला 'जहर' - Gopal Mandal