जयपुर:राजस्थान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को पहले 7 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर अब 10 लाख कर दिया गया है. ऐसे में कैलेंडर वर्ष 2025 भी खास हो गया है, जब आरपीएससी और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से करीब 90 हजार पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. जिनमें पेपर लीक और डमी कैंडिडेट को रोकने की सबसे बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, इन चुनौतियों पर पार पाने के लिए बायोमेट्रिक, सीबीटी/टीबीटी और हैंडराइटिंग सिस्टम जैसे हथियार भी तैयार किए गए हैं.
प्रदेश के हर युवा बेरोजगार का परिवार चाहता है कि उनके घर का चिराग सरकारी नौकरी करे और इसी के लिए लाखों युवा बेरोजगार विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हुए हैं. इन युवा बेरोजगारों को राज्य सरकार की बजट घोषणा से उम्मीदें हैं. हालांकि, राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बजट घोषणा में जिन नौकरियों की बात की गई है वो सिर्फ सरकारी सेक्टर में नहीं, बल्कि स्किल के आधार पर प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार देने से जुड़ी है.
पढ़ें :युवाओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान में अलग-अलग विभागों में 64600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां - GOVERNMENT VACANCY FOR YOUTH
पढ़ें :JOBS : संस्कृत शिक्षा विभाग में 236 कंप्यूटर अनुदेशकों की होगी भर्ती - RECRUITMENT OF COMPUTER INSTRUCTORS
हालांकि, सरकारी नौकरियों की अगर बात करें तो राज्य सरकार ने इस साल 90 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी आरपीएससी और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की योग्यता शामिल है. वहीं, कुछ भर्ती ऐसी भी है जिनके आवेदन इस साल कराए जाएंगे, लेकिन उनकी तारीख अब तक तय नहीं हुई है. जिसमें चिकित्सा विभाग की 22 कैडर में करीब 8 हजार 256 पदों की भर्ती भी शामिल है. जबकि 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है, जिसकी प्रस्तावित तारीख 18 सितंबर बताई जा रही है.
आरपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाएं :
- असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 19 जनवरी.
- राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 - 2 फरवरी.
- लाइब्रेरियन ग्रेड-।। (स्कूल ऐजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 16 फरवरी.
- आरओ ग्रेड-द्वितीय, ईओ ग्रेड-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 23 मार्च.
- एग्रीकल्चर ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 20 अप्रैल.
- पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 4 मई से 6 मई.
- जियोलोजिस्ट (माइंस एंड जियोलोजी डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 7 मई.
- असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर (माइंस एंड जियोलोजी डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 7 मई.
- सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 12 मई से 16 मई.
- असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल ऐजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा 2024-25 - 12 मई से 16 मई.
- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 17 मई.
- असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 1 जून.
- राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2024 - 17 जून से 18 जून.
- असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल ऐजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा 2024-25 - 23 जून से 6 जुलाई.
- लेक्चरर एंड कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 23 जून सेे 6 जुलाई.
- टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 7 जुलाई.
- बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 7 जुलाई.
- जूनियर केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 8 जुलाई.
- असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (पीडब्ल्यूडी) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 8 जुलाई.
- असिस्टेट डायरेक्टर (साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 9 जुलाई.
- रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 10 जुलाई.
- डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 13 जुलाई.
- असिस्टेंट फिशरीज डवलेपमेंट ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 29 जुलाई.
- ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 29 जुलाई.
- वाइस प्रिंसीपल/सुपरीटेंडेंट आइटीआई प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 30 जुलाई से 1 अगस्त.
- एनालिस्ट कम प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 17 अगस्त.
- सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 - 7 सितंबर से 12 सितंबर.
- प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 13 सितंबर.
- सहायक अभियंता (प्रारंभिक) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 28 सितंबर.
- सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 12 अक्टूबर.
- सहायक कृषि अधिकारी/सांख्यिकी अधिकारी/कृषि अनुसंधान अधिकारी/सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी(कृषि विभाग) परीक्षा 2024 - 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर.
- सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) प्रतियोगी परीक्षा-2024 - 9 नवंबर.
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 - 1 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर और 22 से 24 दिसंबर.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाएं :
- कनिष्ठ अनुदेशक 2024 (विभिन्न श्रेणी के पद) - 5 जनवरी से 10 जनवरी.
- लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2024 (टाइपिंग टेस्ट) - 20 जनवरी से 24 जनवरी.
- कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 (विभिन्न श्रेणी के पद) - 6 फरवरी से 11 फरवरी.
- कनिष्ठ अभियंता कृषि सीधी भर्ती परीक्षा 2024 - 22 फरवरी.
- खनि कार्यदेशक ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 (टाइपिंग टेस्ट) - 23 फरवरी.
- सर्वेयर सीधी भर्ती परीक्षा 2024 - 23 फरवरी.
- शीघ्र लिपिक निजी सहायक ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 - 18 मार्च से 22 मार्च.
- जेल प्रहरी सीधी भर्ती 2024 - 9 अप्रैल से 12 अप्रैल.
- पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 10 मई से 11 मई.
- कांट्रेक्चुअल भर्ती 2025 (CHO सहित विभिन्न श्रेणी के पद) - 2 जून से 13 जून.
- ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 - 11 जुलाई से 12 जुलाई.
- पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-II संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 - 27 जुलाई.
- प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा 2025 - 11 अगस्त से 12 अगस्त.
- प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 - 2 नवंबर से 4 नवंबर.
- समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल 2025 - 26 दिसंबर से 28 दिसंबर.
उधर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि भर्ती परीक्षा में किसी तरह की धांधली ना हो, पेपर लीक और डमी कैंडिडेट की समस्या से दो चार ना होना पड़े, इसके लिए कई इंतजाम किए गए हैं. जिसमें बायोमैट्रिक अटेंडेंस से लेकर अभ्यर्थी की हैंडराइटिंग मैच करने के प्रावधान निर्धारित किए गए हैं. इससे डमी कैंडिडेट को पकड़ा जा सकेगा. इसके अलावा कोशिश की जा रही है कि परीक्षा कंप्यूटर या टैबलेट बेस आयोजित कराई जाए. इस हाइब्रिड मोड में पेपर कंप्यूटर या टैबलेट पर आएगा और उसका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा. इससे पेपर के बनने, छपने और परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के दौरान लीक होने की संभावना खत्म हो जाएगी.