झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के गायक रूपेश मिश्रा टीम के साथ अयोध्या के लिए रवाना, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देंगे प्रस्तुति - Godda singer Rupesh Mishra

Ram Mandir consecration ceremony. गोड्डा के रहने वाले गायक रूपेश मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. जाने से पहले उन्होंने कहा कि वे भगवान राम से झारखंड के लोगों की सुख और समृद्धि की प्रार्थना करेंगे.

Ram Mandir consecration ceremony
Ram Mandir consecration ceremony

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 7:21 AM IST

गायक रूपेश मिश्रा टीम के साथ अयोध्या के लिए रवाना

गोड्डा: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. इसे लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है. इस समारोह में प्रस्तुति के लिए गोड्डा पथरगामा निवासी रूपेश मिश्रा भी अपनी पूरी टीम के साथ अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसे लेकर वे काफी खुश और उत्साहित हैं.

'राम के नाम पर गाए कई भजन': गौरतलब है कि रूपेश मिश्रा ने लगातार भगवान श्री राम की शान में कई भजन और गाने गाए हैं, जो वायरल भी हुए हैं. रूपेश मिश्रा पिछले एक दशक से मुंबई में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी कई भजन और गाने गाए हैं. उनके हालिया सबसे लोकप्रिय गीतों में 'अंखिया तरस रही है राम के दर्शन पाने को' शामिल है. वहीं राम के नाम पर 'सुमिरन सब मिल के कर लो' जैसे उनके दर्जनों गाने खूब सुने जा रहे हैं. लोग इन गानों को खूब पसंद कर रहे हैं.

झारखंड की सुख, समृद्धि की करेंगे प्रार्थना:गायक रूपेश मिश्रा ने अयोध्या जाने से पहले कहा कि मैं भगवान श्री राम से झारखंड और गोड्डा के सभी लोगों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना करूंगा. रूपेश मिश्रा के साथ उनके साथी कलाकार संतोष पांडे भी अयोध्या जा रहे हैं, जिनका अवध की धरती से रिश्ता है. रूपेश मिश्रा ने कहा कि मुझे अयोध्या जाने का सौभाग्य मिला है, इससे मुझे काफी खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details