झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म का विरोध करने पर लड़की की गला दबाकर हत्या, मौसेरे भाइयों ने किया था प्रयास - Godda Police Revealed Murder Case - GODDA POLICE REVEALED MURDER CASE

Two murderers arrested in Godda. गोड्डा पुलिस ने लड़की की हत्या मामले का उद्भेदन किया है. हत्या में दो लोग शामिल थे. हत्यारे कोई बाहरी नहीं, बल्कि लड़की के मौसेरे भाई थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-April-2024/jh-god-02-htyagirl-avo-jh10020_02042024205236_0204f_1712071356_977.jpg
Godda Police Revealed Murder Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 11:07 PM IST

गोड्डाःजिला में बसंतराय थाना क्षेत्र के खलिहान में रविवार को लड़की का शव बरामदगी मामले का गोड्डा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तार से जानकारी दी.

मौसेरी बहन से आरोपियों ने किया था दुष्कर्म का प्रयास

दरअसल, दोनों युवक अपनी मौसेरी बहन के घर ठहरे हुए थे. 29 मार्च की रात में आरोपियों ने मौसेरी बहन के घर में पार्टी भी की. इसके बाद उसे बहला-फुसलाकर खलिहान की ओर ले गए. इसके बाद बहन के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

रेप में असफल होने पर मौसेरी बहन की गला दबाकर कर दी थी हत्या

लड़की ने जब इसका विरोध किया तो मौसेरे भाईयों ने मिलकर लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसके शव को खेत में पुआल से ढक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौसेरी बहन के घर पर जाकर सो गए. बाद में सुबह उठकर दोनों फरार हो गए.

एसपी ने गठित की थी एसआईटी

खलिहान से लड़की का शव बरामद होने के बाद मामले में गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा ने एसआईटी गठित की थी. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और हत्याकांड से पर्दा उठा दिया.

एसडीपीओ ने की आरोपियों कि गिरफ्तारी की पुष्टि

गिरफ्तार युवक बिहार के भगालपुर जिला के रहने वाले हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने की है. उन्होंने बताया कि महज 24 घंटे में पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर लिया है. दोनों आरोपी मृतक लड़की के मौसेरे भाई हैं.

ये भी पढ़ें-

लापता महिला की कुएं में मिली लाश, 20 दिन पहले हुई थी शादी - Dead Body Found In Godda

गोड्डा में शिक्षक हत्याकांड के आरोपी टीचर की इलाज के दौरान मौत, सिर में लगी थी गोली

Crime News Godda: गोड्डा में हत्या मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो नाबालिग को किया निरुद्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details