छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

न्याय के देवता शनि का कुंभ राशि में उदय, जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव - Saturn rising in Aquarius

Saturn rising in Aquarius: न्याय के देवता शनि का कुंभ राशि में उदय हो रहा है. इससे हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. जानिए आपकी राशि पर शनि का कुंभ राशि में उदय होने से कैसा प्रभाव रहेगा...

Saturn rising in Aquarius
शनि का कुंभ राशि में उदय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 4:02 AM IST

न्याय के देवता शनि का कुंभ राशि में उदय

रायपुर:न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में आज से उदय हो रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का स्वामी कहा गया है. शनि का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. यह व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का दंड भी देते हैं. शनि की महादशा को बहुत प्रभावशाली माना जाता है. इसका जातक पर शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव पड़ता है. हमारा करियर, पैसा यहां तक कि वैवाहिक जीवन भी कुंडली में शनि की स्थिति पर निर्भर करता है.

हर राशि पर पड़ेगा अलग-अलग प्रभाव: ऐसे में शनि का कुंभ राशि में उदय होने से कई राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. इस बारे में ईटीवी भारत ने ज्योतिष प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज 18 मार्च की सुबह 7:49 में शनि कुंभ राशि में उदय होंगे. इसके पहले 11 फरवरी को शनि कुंभ राशि में अस्त हुए थे.इसका अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग तरह का प्रभाव पड़ सकता है.

जानिए आपकी राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव:

मेष राशि:-मेष राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ राशि में उदित होना, आय बढ़ाने वाला होगा. आपकी इच्छाएं पूरी होगी. जातकों के लिए यह बहुत ही शुभ समय रहने वाला है.

वृषभ राशि:- वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ राशि में उदित होना राज्य बढ़ाने वाला होगा.

मिथुन राशि:-मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ में उदित होना, धर्म को बढ़ाने वाला होगा. शनि देव सुख समृद्धि और धर्म के कार्यों में उन्नति देगा. नौकरी पेशा लोगों की तरक्की होगी. परिवार सहित समाज में आपका मान सम्मान बना रहेगा.

कर्क राशि:-कर्क राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ में उदित होना, विवादों को बढ़ाने वाला होगा. ऐसे में कर्क राशि वाले जातक को विवाद से बचकर रहना होगा.

सिंह राशि:-सिंह राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ में उदित होना, अच्छे पार्टनर, अच्छे दोस्त और उनके साथ अच्छी समृद्धि लाने वाला रहेगा. पारिवारिक जीवन में चल रही परेशानी दूर होगी. धन लाभ के शुभ संकेत मिल रहे हैं. इस दौरान आपके परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा.

कन्या राशि:-कन्या राशि वाले जातकों के लिए ऋण दिलाने वाला शत्रु बढ़ाने वाला रोग और व्याधि बढ़ाने वाला होगा. कन्या राशि वाले जातकों को ऋण रोग व्याधि और शत्रुता से सतर्क रहना होगा.

तुला राशि:- तुला राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ राशि में उदित होना संतान का सुख देने वाला रहेगा.

वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ राशि में उदित होना. खूब सारा यश और वैभव देने वाला रहेगा. यात्रा और वाहन का सुख भी देगा.

धनु राशि:-धनु राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ में उदित होना, मनोबल को बढ़ाने वाला न्याय प्रियता को बढ़ाने वाला होगा. दयालुता को बढ़ाने वाला होगा.

मकर राशि:- मकर राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ में उदय होना धन समृद्धि देने वाला होगा.

कुंभ राशि:-कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ राशि में उदय होना, सब प्रकार से परिवार में सुख समृद्धि प्रदान करने वाला होगा.

मीन राशि:-मीन राशि वाले जातकों के लिए शनि का कुंभ में उदय होना, खर्च कराने वाला होगा. ऐसे में मीन राशि वाले जातक को बेवजह के खर्चों से बचना होगा.

24 फरवरी को अस्त हो जाएंगे देवगुरु बृहस्पति, मांगलिक और विवाह कार्य नहीं होंगे
बुध कुंभ राशि में, ये राशि वाले हो जाएंगे मालामाल
Shukra Gochar 2023: जानिए कैसा पड़ेगा शुक्र गोचर का आपकी राशि पर प्रभाव, कहां बरतनी होगी सावधानी, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details