झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिस्मफरोशी का था दबाव, इसलिए चाहती थी मरना - GIRL WORKING IN SPA CENTER - GIRL WORKING IN SPA CENTER

रांची में स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा किया. सेंटर में अनैतिक काम का दबाव देने की बात कही है.

girl working in spa center in Ranchi made revelation in front of police
लड़की का रेस्क्यू (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 2:54 PM IST

रांचीः सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर की छत से कूद कर जान देने की कोशिश करने वाली युवती ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. युवती का आरोप है कि स्पा सेंटर के संचालक के द्वारा उससे स्पा में अनैतिक काम करने का दबाब दिया जा रहा था.

पुलिस के सामने दिया बयान

रांची के सुखदेव नगर इलाके में स्थित एक स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने हैरतअंगेज खुलासे किए हैं. यह वही युवती है जो गुरुवार को स्पा सेंटर की छत से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसे बचा लिया गया था. उस दौरान युवती ने कहा था कि वह अपने परिवार की वजह से परेशान है इसलिए उसने सुसाइड की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस के सामने युवती ने कुछ अलग ही कहानी बयां की है.

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पुलिस के सामने युवती ने यह बयान दिया है कि स्पा सेंटर के संचालक मनीष कुमार और संतन गुप्ता के द्वारा उस पर सेंटर में अनैतिक काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, इसी से परेशान होकर उसने गुरुवार को अपनी जान देने की कोशिश की थी. सिटी एसपी ने बताया कि युवती के बयान के बाद संचालकों के खिलाफ रांची के सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

गुरुवार को हुआ था हाईवोल्टेज ड्रामा

बता दें कि गुरुवार को स्पा में काम करने वाली युवती की वजह से एक घंटे तक पुलिस हलकान रही थी. युवती ने स्पा की खिड़की से छलांग लगा दी थी लेकिन वह जमीन पर गिरने की बजाय बालकनी में जा अटकी, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उसे रेस्क्यू किया गया था. जिस समय स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा युवती को बालकनी से नीचे उतारा गया.

उस दौरान उसने कैमरे पर यह बयान दिया था कि वह अपने पारिवारिक जीवन से परेशान है, इसलिए सुसाइड करना चाहती थी. लेकिन पुलिस के सामने युवती ने कुछ अलग ही कहानी बताई. फिलहाल मामले में संचालकों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः

जान देने के लिए आतुर युवतीः घंटों चला ड्रामा, मुश्किल से बची जान! जानें, पूरा माजरा - Attempt to suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details