दुमकाः विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में आज सुबह से ही जल अर्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी है. श्रद्धालु बासुकीनाथ स्थित पवित्र शिवगंगा में स्नान कर गुड़ तिल दही का भोग कर रहे हैं और अपनी और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. स्नान दान के महापर्व पर स्थानीय सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालु पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भोलेनाथ को गंगा जल के साथ तिल एवं तिल के बने खाद्य सामग्री अर्पण कर रहे हैं.
मंदिर प्रशासन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर भोलेनाथ को दही, चूड़ा एवं तिल के बने लड्डू का भोग लगाया जाता है. इसके साथ ही लोग मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.
भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है और बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है. पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि मकर संक्रांति हिंदुओं का एक खास त्यौहार है.
मकर संक्रांति के दिन से भगवान सूर्य देव उत्तरायण होते हैं और इस दिन के बाद से ठंड में कमी आने लगती है. उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन समस्त देवी देवताओं का अवतरण हुआ था, इसलिए मकर संक्रांति के महत्व को देखते हुए शाही स्नान के साथ दान करने से श्रद्धालुओं को महा पुण्य की प्राप्ति होती है. भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को जल अर्पण करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
यह भी पढ़ें: